कोरोना वायरस महामारीः इरडा प्रमुख बोले-15 लाख से अधिक लोगों ने लिया कोविड-19 विशेष बीमा सुरक्षा कवच

By भाषा | Published: August 27, 2020 07:17 PM2020-08-27T19:17:55+5:302020-08-27T19:29:42+5:30

उद्योग मंडल फिक्की के बीमा क्षेत्र पर आयोजित होने वाले वार्षिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बीमा कंपनियों को ऐसे मुश्किल वक्त में पॉलिसीधारकों को बचाने के लिए आगे आना चाहिए।

Corona virus epidemic IRDA chief more than 1.5 million people took Kovid-19 special insurance cover | कोरोना वायरस महामारीः इरडा प्रमुख बोले-15 लाख से अधिक लोगों ने लिया कोविड-19 विशेष बीमा सुरक्षा कवच

ग्राहकों की बदलती जरूरत है जिसका हमें सही से आकलन करना चाहिए और उसे पूरा करना चाहिए।

Highlightsभारतीय बीमा विकास एवं नियामक प्राधिकरण (इरडा) के चेयरमैन सुभाष सी. खुंटिया ने बृहस्पतिवार को यह बात कही। इरडा ने उन्हें मानक कोरोना वायरस पॉलिसी ‘कोरोना कवच’ और ‘कोरोना रक्षक’ पेश करने को कहा।हमें मुश्किल समय में यह समझना चाहिए कि बीमा कंपनियों को पॉलिसीधारकों को बचाने के लिए आगे आना चाहिए।

नई दिल्लीः कोरोना वायरस महामारी के बाद मांग आधारित बीमा योजनाओं की जरूरत बढ़ी है। हाल में कोविड-19 से जुड़ी विशेष बीमा पॉलिसियों के तहत 15 लाख से अधिक लोग पहले ही बीमा सुरक्षा कवच ले चुके हैं।

भारतीय बीमा विकास एवं नियामक प्राधिकरण (इरडा) के चेयरमैन सुभाष सी. खुंटिया ने बृहस्पतिवार को यह बात कही। वह यहां उद्योग मंडल फिक्की के बीमा क्षेत्र पर आयोजित होने वाले वार्षिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बीमा कंपनियों को ऐसे मुश्किल वक्त में पॉलिसीधारकों को बचाने के लिए आगे आना चाहिए।

बीमा उद्योग को कुछ समय देखने के बाद इरडा ने उन्हें मानक कोरोना वायरस पॉलिसी ‘कोरोना कवच’ और ‘कोरोना रक्षक’ पेश करने को कहा। खुंटिया ने कहा, ‘‘हमें मुश्किल समय में यह समझना चाहिए कि बीमा कंपनियों को पॉलिसीधारकों को बचाने के लिए आगे आना चाहिए।

यह ग्राहकों की बदलती जरूरत है जिसका हमें सही से आकलन करना चाहिए और उसे पूरा करना चाहिए। मैं खुश हूं कि आप सभी (बीमा कंपनियों) ने मिलकर इन उत्पादों को पेश किया और हमने बीमा की राशि तय करने की छूट बीमा कंपनियों को दी।’’ उन्होंने कहा कि एक महीने से भी कम अवधि में इन दो बीमा पॉलिसियों के तहत 15 लाख से अधिक लोगों ने बीमा सुरक्षा ली है। यह ग्राहकों की मांग को दिखाता है। 

Web Title: Corona virus epidemic IRDA chief more than 1.5 million people took Kovid-19 special insurance cover

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे