लाइव न्यूज़ :

Corona Lockdown: RBI द्वारा दी गई छूट के बावजूद कट गई EMI, घबराएं नहीं घर बैठे ऐसे मिलेगी वापस

By स्वाति सिंह | Updated: April 7, 2020 09:27 IST

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के एक अधिकारी के मुताबिक अगर आपकी मार्च महीने की आपकी लोन की ईएमआई बैंक द्वारा काट ली गई है, तो इसे वापस पाया जा सकता है। इस EMI को वापस लेने के लिए आपको बैंक की शाखा में जाने की भी जरूरत नहीं है।

Open in App
ठळक मुद्देलॉकडाउन के चलते आरबीआई ने ईएमआई का बोझ कम करने की कोशिश की।आरबीआई ने बैंकों से लोन की ईएमआई भर रहे लोगों को 3 महीने तक राहत देने की सलाह दी है।

लॉकडाउन के चलते आरबीआई ने ईएमआई का बोझ कम करने की कोशिश की। आरबीआई ने बैंकों से लोन की ईएमआई भर रहे लोगों को 3 महीने तक राहत देने की सलाह दी है। लेकिन अगर इस सुविधा के बाद भी आपकी ईएमआई कट गई है तो आप अपने पैसे को आसानी से वापस ले सकते हैं। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के एक अधिकारी के मुताबिक अगर आपकी मार्च महीने की आपकी लोन की ईएमआई बैंक द्वारा काट ली गई है, तो इसे वापस पाया जा सकता है। इस EMI को वापस लेने के लिए आपको बैंक की शाखा में जाने की भी जरूरत नहीं है।

आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन ही कर सकते हैं।  ईएमआई को वापस लेने के लिए बैंक जाने की भी जरूरत नहीं है। आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन ही कर सकते हैं।

ऐसे वापस आ जाएगी कटी हुई EMI 

-सबसे पहले आपको अपने बैंक को इस बारे में जानकारी देनी होगी। -भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा ग्राहकों के लिए जारी एक मोराटोरियम की सुविधा के मुताबिक एक प्रारूप तैयार किया गया है। जिसमें सबसे पहले इस फॉर्मेट को डाउनलोड करना होगा। -अब आपको इस पर सिग्नेचर करके और कॉपी को स्कैन करके बैंक को भेजना होगा। -इस कॉपी को स्कैन करने के बाद आपको संबधित बैंक को मेल करना होगा। -मेल करने के बाद बैंक की ओर से आपकी सभी डिटेल्स को चेक किया जाएगा। -बैंक उस अकाउंट में ईएमआई के पैसे वापस भेजेगा, जिस अकाउंट से पैसे कटे हैं।

बैंकों को यह तय करना है कि वे आम लोगों को ईएमआई पर छूट दें या नहीं। क्या हो सकता है? 

बैंकों ने आरबीआई की सलाह अमल में लाई, तो अगले 3 महीने तक आपको लोन की ईएमआई नहीं देनी पड़ेगी। * हालांकि इसका मतलब यह नहीं कि आपकी ईएमआई माफ हो गई। * बैंक 3 महीने का समय खत्म होने के बाद ईएमआई वसूलेंगे। * संभव है कि बैंक ईएमआई की मासिक किस्त बढ़ा दें। इसके अलावा लोन भुगतान की अवधि में भी इजाफा किया जा सकता है। * ग्राहकों की तीन किस्त तो बढ़ेगी ही, इन तीन महीनों का अतिरिक्त ब्याज भी देना होगा। * बैंक अपने ग्राहकों के समक्ष एक खास डेडलाइन तक वनटाइम सैटलमेंट का विकल्प भी रख सकते हैं। * इस घोषणा का लाभ होम लोन लेने वालों को, कार या अन्य वाहन के लिए लोन लेने वालों को, पर्सनल लोन लेने वालों, मशीनरी के लिए लोन लेने वालों आदि को मिलेगा। 

रेपो रेट कम होने से बढ़ेगी घरों-गाड़ियों की मांग

देशभर के बैंक जब रिजर्व बैंक से अल्पावधि का कर्ज लेते हैं, उस वक्त जिस दर से रिजर्व बैंक ब्याज वसूल करता है, उसे रेपो रेट कहते हैं। ऐसे में अब बैंकों को कम रेपो रेट पर रिजर्व बैंक से लोन मिलेगा। इससे बैंकों की ब्याज दर भी कम से कम आधा प्रतिशत कम हो जाएगी। रिजर्व बैंक ने लोन की किस्त भरने के लिए तीन महीने की रियायत दी है। इससे किसी का लोन एकाउंट एनपीए नहीं होगा। इससे कर्जदार की क्रेडिट रेटिंग भी खराब नहीं होगी। उदाहरण के तौर पर कर्जदार को 180 महीने किस्त भरना है तो उसे अब 183 महीने किस्त देनी होगी। लेकिन कर्ज की ब्याज दर कम होने से कर्जदार को मासिक किस्त भरने से 15 महीने की छूट मिलेगी। 

दूसरा उदाहरण देना हो तो कर्जदार ने यदि 20 साल के लिए 20 लाख रुपए का गृहकर्ज 8।25 प्रतिशत की ब्याज दर पर लिया है तो उसे 17 हजार मासिक किस्त में कर्ज की रकम चुकानी पड़ रही थी। लेकिन अब कर्ज की ब्याज दर कम होने से कर्जदार को पहले की 17 हजार रुपए की मासिक किस्त पर 20 महीने कम कर्ज चुकाना होगा। रिजर्व बैंक का रेपो रेट कम होने का लाभ ग्राहकों को हुआ है। ग्राहकों को घर के किराए जितनी बैंक की किस्त पड़ेगी। आर्थिक मंदी के दौर में केंद्र सरकार ने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। 

टॅग्स :भारतीय स्टेट बैंक
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारSBI cuts loan interest: 25 बीपीएस की कटौती?, 15 अक्टूबर 2024 से प्रभावी, जानें असर

कारोबारInstant Loan Scheme SBI: पैन और जीएसटी आंकड़े लाओ और 15-45 मिनट में 50000000 रुपये लोन?, एसबीआई ने त्योहारी सीजन में दिया तोहफा

कारोबारभारतीय स्टेट बैंकः 10000 नई नौकरी?, एसबीआई ने कहा 2024-25 में नए कर्मचारियों को भर्ती करने की योजना, इस फील्ड में तैनाती?

कारोबारSBI: टारगेट 100000 करोड़ रुपये?, देश का पहला वित्तीय संस्थान बनने का लक्ष्य, एसबीआई चेयरमैन शेट्टी बोले- 3-5 साल में करेंगे धमाका

कारोबारJefferies top picks: 5 साल के मजबूत रिटर्न पर नजर रखने के लिए इन 11 स्टॉक्स में कर सकते हैं निवेश, जानें इनके बारे में

पर्सनल फाइनेंस अधिक खबरें

पर्सनल फाइनेंसLIC New Schemes: LIC ने शुरू की 2 नई योजनाएं, पूरे परिवार के लिए मिलेगी ये सुविधा, यहां करें चेक

पर्सनल फाइनेंसPPO Number: रिटायर पेंशनभोगियों के लिए जरूर है PPO नंबर, जानें क्या है ये और ऑनलाइन कैसे करें पता

पर्सनल फाइनेंसLIC Amrit Bal Policy: बच्चों के भविष्य के लिए जरूर कराए LIC की ये पॉलिसी, जानें पूरी पॉलिसी डिटेल्स

पर्सनल फाइनेंसस्टार्टअप कंपनीज को आईपीओ बनाने की मुहिम में जुटे मोटिवेशनल स्पीकर डॉ विवेक बिंद्रा

पर्सनल फाइनेंसRBI ने Mastercard पर लगाया बैन,22 जुलाई से बैंक नहीं जारी कर पाएंगे नए मास्टर डेबिट और क्रेडिट कार्ड