कोरोना कवच बीमा पॉलिसी हो रही है लोकप्रिय, जानें क्या है इसके फायदे और कितना आता है खर्च

By भाषा | Published: July 19, 2020 08:36 PM2020-07-19T20:36:13+5:302020-07-19T20:36:58+5:30

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच कोरोना कवच स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी काफी लोकप्रिय हो रही है और महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक और दिल्ली एनसीआर के लोगों ने इसमें अधिक रुचि दिखाई है।

Corona Kavach health insurance policy evokes good response, Know the detail | कोरोना कवच बीमा पॉलिसी हो रही है लोकप्रिय, जानें क्या है इसके फायदे और कितना आता है खर्च

बीमा विनियामक इरडाई ने कोरोना कवच पॉलिसी के लिए कंपनियों को मंजूरी दी है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsकोरोना कवच स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी बाजार में आने के साथ ही बेहद लोकप्रिय हो गयी है। इसमें साढ़े तीन महीने से साढ़े नौ महीने के लिए पॉलिसी बेची जा रही है। इसमें बीमित व्यक्ति के चिकित्सा खर्च की अधिकतम राशि पांच लाख रुपये रखी गई है।

नई दिल्ली। कोरोना कवच स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी बाजार में आने के साथ ही बेहद लोकप्रिय हो गयी है। कोविड-19 महामारी के फैलाव को देखते हुए करीब सभी साधारण और स्वास्थ्य बीमा कंपनियों ने कोरोना वायरस संक्रमण के लिए यह उत्पाद दस जुलाई से पेश करना शुरू किया है।

इसका उद्येश्य है कि लोग इस महामारी के इलाज के लिए मुनासिब दर पर एक स्वास्थ्य बीमा संरक्षण ले सकें। इसमें साढ़े तीन महीने से साढ़े नौ महीने के लिए पॉलिसी बेची जा रही है। इसमें बीमित व्यक्ति के चिकित्सा खर्च की अधिकतम राशि पांच लाख रुपये रखी गई है।

बीमा विनियामक इरडाई ने इसके लिए कंपनियों को मंजूरी दी है। पॉलिसी बाजार के स्वास्थ्य बीमा कारोबार के प्रमुख अमुत छाबड़ा ने कहा, 'इसके लिए बहुत अच्छा समर्थन मिला है, क्योंकि लोग इस योजना को खरीदने के इच्छुक है।'

महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक और दिल्ली एनसीआर में ज्यादा पॉपुलर

उन्होंने बताया कि पॉलिसी बाजार की वेबसाइट पर कंपनियां हर रोज 300 से 500 तक यह पॉलिसी बेच रही हैं। यह पॉलिसी ज्यादातर युवा लोग ले रहे है। उन्होंने कहा कि यह पॉलिसी काफी मुनासिब दर पर है। इसे मासिक 208 रुपये तक के न्यूनतम प्रीमियम पर लिया जा सकता है, जो बेहद सस्ता है। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक और दिल्ली एनसीआर के लोगों ने इसमें अधिक रुचि दिखाई है।

इन कंपनियों ने शुरू किए हैं कोरोना कवच स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी के अंडरराइटिंग एवं पुनर्बीमा कारोबार के प्रमुख सुब्रमणियम ब्रह्मजोसियुला ने कहा कि इसमें फेमिली फ्लोटर और पांच लाख के बीमा पर 2500 रुपये रोज के हॉस्पिटल डेली कैश जैसे विकल्प भी दिए गए हैं, जो इसे अधिक आकर्षक बना रहे हैं।

इफको टोक्यो जनरल इंश्योरेंस के कार्यकारी उपाध्यक्ष (अंडरराइटिंग) सुब्रत मंडल ने भी कहा कि कोविड-19 को लेकर यह उत्पाद जारी हुए अभी एक सप्ताह ही हुए हैं और लोग काफी आकर्षित हुए है। कोरोना कवच को व्यक्ति स्वयं के लिए और अपने जीवनसाथी, माता पिता , सास-स्वसुर और 25 साल से कम उम्र के आश्रित बच्चों के लिए खरीद सकता है।

Web Title: Corona Kavach health insurance policy evokes good response, Know the detail

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे