बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने लोन की ब्याज दरों में की कटौती, पर्सनल, होम और कार लोन हुआ सस्ता

By ज्ञानेश चौहान | Published: January 8, 2020 01:33 PM2020-01-08T13:33:47+5:302020-01-08T13:33:47+5:30

ये नई दरें 7 जनवरी से लागू हो चुकी हैं। इस बदलाव से पर्सनल, होम, कार लोन लेना और भी आसान हो गया है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र का एमसीएलआर इससे पहले 8.40 प्रतिशत था लेकिन अब यह घटकर 8.25 प्रतिशत हो या है।

Bank of Maharashtra cuts loan interest rates, Personal loan, home loan and car loan become cheaper | बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने लोन की ब्याज दरों में की कटौती, पर्सनल, होम और कार लोन हुआ सस्ता

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने लोन की ब्याज दरों में की कटौती, पर्सनल, होम और कार लोन हुआ सस्ता

Highlightsइससे पहले एचडीएफसी ने भी अपनी बेंचमार्क लोन दर में 0.05 प्रतिशत की कटौती की थी। SBI भी अपनी ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर चुका है।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अपने ग्राहकों को नए साल साल पर खुश खबरी दी है। इस बैंक ने अपनी लोन की ब्याज दरों को घटा दिया है। अगर आप पर्सनल लोग, कार लोन या होम लोन लेना चाहते हैं तो इस बैंक से लोन ले सकते हैं। बैंक ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट यानी की एमसीएलआर में 0.45 प्रतिशत तक की कटौती की है। 

ये नई दरें 7 जनवरी से लागू हो चुकी हैं। इस बदलाव से पर्सनल, होम, कार लोन लेना और भी आसान हो गया है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र का एक साल का एमसीएलआर इससे पहले 8.40 प्रतिशत था लेकिन अब यह घटकर 8.25 प्रतिशत हो गया है।

साथ ही एक दिन के एमसीएलआर पर भी इसका असर पड़ा है। यह भी 8.05 प्रतिशत से घटाकर 7.60 फीसदी कर दिया गया है। यानी इसका असर अब नई एक माह और तीन माह की एमसीएलआर भी पड़ेगा। यह भी घटाकर अब क्रमश: 7.70 प्रतिशत और 7.75 प्रतिशत कर दी गई है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अपनी आधार दर में भी कटौती की है। इसे संशोधित करके 9.40 प्रतिशत कर दिया गया है।

आपको बता दें कि इससे पहले एचडीएफसी ने भी अपनी बेंचमार्क लोन दर में 0.05 प्रतिशत की कटौती की थी। इससे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपनी ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती की थी। ऐसा करने से एसबीआईे की ब्याज दरें 8.05 प्रतिशत से घटकर 7.80 प्रतिशत हो गई है। 

Web Title: Bank of Maharashtra cuts loan interest rates, Personal loan, home loan and car loan become cheaper

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे