यूथ ओलंपिक: प्रवीण चित्रावल को लंबी कूद में जीता ब्रॉन्ज मेडल, एथलेटिक्स में भारत का दूसरा पदक

By भाषा | Published: October 17, 2018 01:35 PM2018-10-17T13:35:47+5:302018-10-17T13:35:47+5:30

प्रवीण चित्रावल ने मंगलवार को पुरुष त्रिकूद में कांस्य पदक जीता जो युवा ओलंपिक की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भारत का दूसरा पदक है।

Youth Olympics 2018: Praveen Chitravel won bronze medal in Long Jump | यूथ ओलंपिक: प्रवीण चित्रावल को लंबी कूद में जीता ब्रॉन्ज मेडल, एथलेटिक्स में भारत का दूसरा पदक

यूथ ओलंपिक: प्रवीण चित्रावल को लंबी कूद में जीता ब्रॉन्ज मेडल, एथलेटिक्स में भारत का दूसरा पदक

ब्यूनसआयर्स, 17 अक्टूबर। प्रवीण चित्रावल ने मंगलवार को पुरुष त्रिकूद में कांस्य पदक जीता जो युवा ओलंपिक की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भारत का दूसरा पदक है।

प्रवीण 15.68 मीटर की दूरी पार करके दूसरे चरण की स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रहे, लेकिन पहले चरण में वह 15.84 मीटर की दूरी के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे और इस तरह से संपूर्ण गणना में वह 31.52 मीटर के साथ कांस्य पदक हासिल करने में सफल रहे। 

नए प्रारूप के अनुसार युवा ओलंपिक में ट्रैक एवं फील्ड (चार किमी क्रास कंट्री को छोड़कर) फाइनल नहीं होगा। प्रत्येक स्पर्धा दो बार आयोजित की जाएगी तथा दोनों दौर के परिणाम मिलाकर अंतिम सूची तैयार होगी। 

क्यूबा के अलेसांद्रो डियाज ने कुल 34.18 मीटर के साथ स्वर्ण जबकि नाईजीरिया के इमेनुएल ओर्टिसमेयवा ने रजत पदक जीता। भारत का युवा ओलंपिक में एथलेटिक्स में यह दूसरा पदक है। सूरज पवार ने सोमवार को पुरुषों की 5000 मीटर पैदल चाल में रजत पदक जीता था। 

Web Title: Youth Olympics 2018: Praveen Chitravel won bronze medal in Long Jump

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे