यूथ ओलंपिक 2018: आकाश मलिक ने रचा इतिहास, दिलाया भारत को तीरंदाजी में पहला सिल्वर मेडल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 18, 2018 11:46 AM2018-10-18T11:46:40+5:302018-10-18T11:47:42+5:30

Akash Malik: भारत के 15 वर्षीय आकाश मलिक ने यूथ ओलंपिक के इतिहास में भारत को तीरंदाजी में पहली बार सिल्वर मेडल दिलाया है

Youth Olympics 2018: Akash Malik wins India's maiden silver medal in Archery | यूथ ओलंपिक 2018: आकाश मलिक ने रचा इतिहास, दिलाया भारत को तीरंदाजी में पहला सिल्वर मेडल

आकाश मलिक ने यूथ ओलंपिक में भारत को दिलाया आर्चरी का पहला सिल्वर मेडल

ब्यूनस आयर्स, 18 अक्टूबर: आकाश मलिक ने भारत के लिए यूथ ओलंपिक खेलों में तीरंदाजी (आर्चरी) का पहला सिल्वर मेडल जीतते हुए नया इतिहास रच दिया है। 15 वर्षीय आकाश ने ये कमाल गुरुवार को किया। 

पुरुषों के रिकर्व इवेंट के फाइनल में उन्होंने यूएसए के ट्रेंटन काउल्स से 0-6 से हार के बाद सिल्वर मेडल जीता। इससे पहले 2010 के नानजिंग यूथ ओलंपिक में अतुल वर्मा ने तीरंदाजी में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। 

पुणे स्थिति आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट से अपनी ट्रेनिंग लेने वाले एक किसान के बेटे आकाश को पहले सेट में यूएस के ट्रेंटन के खिलाफ पहले सेट में 26-28 से शिकस्त मिली। दूसरे सेट में भी आकाश को करीबी मुकाबले में 29-27 से शिकस्त मिली। 

तीसरे सेट में आकाश ने पहले प्रयास में छह का स्कोर करते हुए वापसी की उम्मीद गंवा दी और ये सेट 26-28 से गंवा दिया।


फाइनल में हार के बाद हरियाणा के आकाश ने कहा, 'मैंने हवा में भी ट्रेनिंग की है, लेकिन यहां हवा बहुत तेज थी।' उन्होंने कहा, 'अच्छा लग रहा है लेकिन मैंने गोल्ड गंवा दिया।'

आकाश ने तीरंदाजी की शुरुआत छह साल पहले की थी, जब फिजिकल ट्रेनर से आर्चरी कोच बने मंजीत मलिक ने उन्हें एक ट्रायल के दौरान चुना था।

इससे पहले 2014 में आकाश विजयवाड़ा में हुए मिनी नेशनल (अंडर-14) आर्चरी चैंपियनशिप में रिवर्क लड़कों की उस टीम का हिस्सा थे, जिसने गोल्ड मेडल जीता था।  

Web Title: Youth Olympics 2018: Akash Malik wins India's maiden silver medal in Archery

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे