मनु भाकर बनीं यूथ ओलंपिक में शूटिंग में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय, 10 मीटर एयर पिस्टल में किया कमाल

By विनीत कुमार | Published: October 9, 2018 08:48 PM2018-10-09T20:48:55+5:302018-10-09T20:54:09+5:30

मनु भाकर ने इससे पहले इसी साल गोल्ड कोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीता था। हालांकि, एशियन गेम्स में वह ये कमाल नहीं दोहरा सकीं

youth olympic 2018 manu bhaker wins gold medal in women 10m air pistol | मनु भाकर बनीं यूथ ओलंपिक में शूटिंग में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय, 10 मीटर एयर पिस्टल में किया कमाल

मनु भाकर (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 9 अक्टूबर: भारत की गोल्डन गर्ल मनु भाकर ने मंगलवार को अर्जेंटीना में जारी यूथ ओलंपिक की शूटिंग स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया। मनु ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में यह सोना जीता। इसी के साथ मनु भाकर यूथ ओलंपिक गेम्स में शूटिंग में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बन गई हैं।

इन खेलों से भारत की झोली में यह दूसरा स्वर्ण पदक है। इससे पहले सोमवार को मिजोरम की जेरेमी लालरिनुंगा ने 62 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता। वैसे, पिछले तीन दिनों में भारत की झोली में शूटिंग से यह तीसरा मेडल है। इससे पहले शाहु माने और मोहुली घोष ने पहले दो दिनों में सिल्वर मेडल भारत के लिए जीता था। 

मनु भाकर ने लिए हालांकि, यह गोल्ड जीतना आसान नहीं रहा। मनु भाकर ने आसानी से क्वॉलिफाई करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि, फाइनल में वह एक बार दूसरे नंबर पर खिसक गई थीं। मनु न इसके बाद बेहतरीन वापसी की और 236.5 अंक के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। सिल्वर मेडल रूस की एनिना ने जीता जिनका कुल स्कोर 235.9 रहा।

मनु ने इससे पहले इसी साल गोल्ड कोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीता था। हालांकि, एशियन गेम्स में वह ये कमाल नहीं दोहरा सकीं और उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। बता दें कि मनु जारी यूथ ओलंपिक में भारत की ध्वजवाहक रही थीं।

Web Title: youth olympic 2018 manu bhaker wins gold medal in women 10m air pistol

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे