विश्व चैंपियनशिप में मैरी कॉम को है इन मुक्केबाजों से बड़ी चुनौती, किया खुलासा

By भाषा | Published: November 13, 2018 09:18 AM2018-11-13T09:18:11+5:302018-11-13T09:18:11+5:30

एमसी मैरी कॉम ने कहा कि वह युवा मुक्केबाजों की कड़ी चुनौती से पार पाने के लिए अपने अनुभव और ऊर्जा का इस्तेमाल करेगी।

Younger boxers as bigger threat, says Mary Kom | विश्व चैंपियनशिप में मैरी कॉम को है इन मुक्केबाजों से बड़ी चुनौती, किया खुलासा

विश्व चैंपियनशिप में मैरी कॉम को है इन मुक्केबाजों से बड़ी चुनौती, किया खुलासा

विश्व चैंपियनशिप में छठा स्वर्ण पदक जीतने की कवायद में लगी मशहूर मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम ने कहा कि वह युवा मुक्केबाजों की कड़ी चुनौती से पार पाने के लिए अपने अनुभव और ऊर्जा का इस्तेमाल करेगी।

पैंतीस वर्षीय मैरी कॉम बुधवार से शुरू होने वाली विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में सातवीं बार हिस्सा लेगी। वह पांच बार की विश्व चैंपियन, ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता के रूप में रिंग पर उतरेगी।

मैरी कॉम ने टूर्नामेंट से पहले पत्रकारों से कहा, ‘‘मेरे वर्ग में ऐसी मुक्केबाज हैं जो 2001 से अब भी खेल रही हैं। मैं उन्हें अच्छी तरह से जानती हूं। नए मुक्केबाज अधिक दमदार और स्मार्ट हैं और वे चपल भी हैं। मैं अपने अनुभव का इस्तेमाल करूंगी। पुराने मुक्केबाज अधिकतर एक जैसे हैं और मैं उन्हें जानती हूं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे तीन राउंड तक खेलने के लिये ऊर्जावान बने रहने होगा। यह केवल एक राउंड का मामला नहीं है और इसलिए हमें उस हिसाब से रणनीति बनानी होगी। ’’ 

बारह देशों के मुक्केबाज टूर्नामेंट शुरू होने से सात दिन पहले ही यहां पहुंच गये थे।

Web Title: Younger boxers as bigger threat, says Mary Kom

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे