उजबेकिस्तान, बेलारूस जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ खेलकर अनुभव मिलेगा : इंदुमति
By भाषा | Updated: April 1, 2021 17:05 IST2021-04-01T17:05:42+5:302021-04-01T17:05:42+5:30

उजबेकिस्तान, बेलारूस जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ खेलकर अनुभव मिलेगा : इंदुमति
नयी दिल्ली, एक अप्रैल भारतीय महिला फुटबॉल टीम की मिडफील्डर इंदुमति कातिरेसन का मानना है कि उनकी टीम को उजबेकिस्तान और बेलारूस जैसी टीमों के खिलाफ खेलकर फायदा मिलेगा ।
उजबेकिस्तान में अभ्यास कर रही भारतीय टीम पांच अप्रैल को मेजबान के खिलाफ और आठ अप्रैल को बेलारूस के खिलाफ खेलेगी ।
इंदुमति ने एआईएफएफ डॉट कॉम से कहा ,‘‘ मैं शुक्रगुजार हूं कि महामारी के बीच भी हमें इतने महीने अभ्यास का मौका मिला । इससे हमें काफी फायदा होगा ।’’
इससे पहले भारत ने तुर्की में सर्बिया, रूस और उक्रेन के खिलाफ दोस्ताना मैच खेले । इस अनुभवी खिलाड़ी ने कहा ,‘‘ ये तीनों मैच अच्छे थे और हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया । अब उजबेकिस्तान में उस लय को कायम रखना चाहेंगे ।’’
उन्होंने यह भी कहा कि आगामी दोनों मैचों में टीम की कप्तानी करना उनके लिये फख्र की बात है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।