यामागुची ने स्वर्ण जीता, थाईलैंड की जोड़ी के नाम रहा युगल खिताब

By भाषा | Updated: December 19, 2021 19:10 IST2021-12-19T19:10:50+5:302021-12-19T19:10:50+5:30

Yamaguchi won gold, Thailand pair won doubles title | यामागुची ने स्वर्ण जीता, थाईलैंड की जोड़ी के नाम रहा युगल खिताब

यामागुची ने स्वर्ण जीता, थाईलैंड की जोड़ी के नाम रहा युगल खिताब

हुएलवा (स्पेन), 19 दिसंबर (एपी) दूसरी वरीय अकाने यामागुची ने रविवार को यहां बीडब्ल्यूएफ विश्व चैम्पियनशिप में महिला एकल खिताब अपने नाम किया।

जापान की 24 साल की खिलाड़ी ने दुनिया की नंबर एक और शीर्ष वरीय ताइ जु यिंग पर 39 मिनट में 21-14 21-11 से शानदार जीत दर्ज की।

दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी यामागुची इस तरह इतिहास में बीडब्ल्यूएफ विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीतने वाली जापान की दूसरी महिला खिलाड़ी बन गयीं।

थाईलैंड की देचापोल पुवारानुक्रो और सपसिरी ताएराटानाचाई की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने महिला युगल के फाइनल में जापान की तीसरी वरीय युटा वाटानबे और अरिसा हिगाशिनो की जोड़ी को 21-13 21-14 से सीधे गेम में शिकस्त दी।

थाईलैंड के खिलाड़ियों का इतिहास में यह दूसरा खिताब है। पहला खिताब महिला एकल खिलाड़ी रतचानोक इंतानोन ने 2013 ग्ंवाग्झू चरण में जीता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Yamaguchi won gold, Thailand pair won doubles title

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे