मेलबर्न में पृथकवास में रहने वाली खिलाड़ियों के लिये होगा डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट

By भाषा | Published: January 24, 2021 04:51 PM2021-01-24T16:51:22+5:302021-01-24T16:51:22+5:30

WTA tournament will be held for players living in isolation in Melbourne | मेलबर्न में पृथकवास में रहने वाली खिलाड़ियों के लिये होगा डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट

मेलबर्न में पृथकवास में रहने वाली खिलाड़ियों के लिये होगा डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट

मेलबर्न, 24 जनवरी (एपी) महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) ने मेलबर्न में उन खिलाड़ियों के लिये नये टूर्नामेंट की घोषणा की है जो 14 दिन के पृथकवास में रह रही हैं और जिन्हें आठ फरवरी से शुरू होने वाले आस्ट्रेलियाई ओपन से पहले अभ्यास करने का मौका नहीं मिल पा रहा है।

यह नया टूर्नामेंट तीन से सात फरवरी तक आयोजित किया जायेगा और उन खिलाड़ियों के लिये होगा जो ट्रेनिंग नहीं कर पा रही हैं। आस्ट्रेलियाई ओपन के लिये तीन चार्टर्ड फ्लाइट में कोविड-19 पॉजिटिव मामले पाये जाने के बाद कुल 72 खिलाड़ी कड़े पृथकवास में हैं।

दो एटीपी पुरूष टूर्नामेंट को 24 घंटे के लिये आगे कर दिया गया है जिससे पहला एक फरवरी से शुरू होगा और एटीपी कप इससे एक दिन बाद शुरू होगा।

डब्ल्यूटीए खिलाड़ी सख्त पृथकवास में हैं जिनमें पूर्व आस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन विक्टोरिया अजारेंका और एंजलिक कर्बर के साथ 2019 अमेरिकी ओपन विजेता बियांका आंद्रिस्कू शामिल हैं।

आस्ट्रेलियाई ओपन टूर्नामेंट के निदेशक क्रेग टिले ने रविवार को कहा, ‘‘यह कड़े पृथकवास में रह रहे खिलाड़ियों के लिये काफी चुनौतीपूर्ण समय है और हम डब्ल्यूटीए और एटीपी के साथ मिलकर वह सब कुछ करना चाहते हैं जो हम मदद के लिये कर सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: WTA tournament will be held for players living in isolation in Melbourne

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे