यात्रा प्रतिबंध के कारण विमान नहीं ले पाने वाले पहलवान ओलंपिक क्वालीफायर्स के लिए सोफिया पहुंचे

By भाषा | Updated: April 30, 2021 20:03 IST2021-04-30T20:03:06+5:302021-04-30T20:03:06+5:30

Wrestling wrestlers arrive in Sofia for Olympic qualifiers due to travel restrictions | यात्रा प्रतिबंध के कारण विमान नहीं ले पाने वाले पहलवान ओलंपिक क्वालीफायर्स के लिए सोफिया पहुंचे

यात्रा प्रतिबंध के कारण विमान नहीं ले पाने वाले पहलवान ओलंपिक क्वालीफायर्स के लिए सोफिया पहुंचे

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल भारतीय पहलवान छह मई से बुल्गारिया के सोफिया में शुरु होने वाले ओलंपिक क्वालीफाइंग के अंतिम प्रतियोगिता के लिए यात्रा प्रतिबंध के कारण पहले से तय विमान लेने से चूकने के बाद आखिरीकार वहां पहुंच गये।

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण कई देशों भारत से यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है।

दस पहलवानों के एक समूह को बुधवार को एम्स्टर्डम के माध्यम से सोफिया के लिए रवाना होना था, लेकिन ‘डच’ एयरलाइन ने अंतिम क्षणों में उनके टिकट रद्द कर दिए गए। भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) ने फिर तत्परता दिखाते हुए पेरिस के रास्ते दूसरी उड़ानों से टिकटों की व्यवस्था की।

डब्ल्यूएफआई के सचिव विनोद तोमर ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ हमने नीदरलैंड और फ्रांस में अपने दूतावासों के माध्यम से उन देशों के साथ चर्चा की और यात्रा प्रतिबंधों में छूट हासिल करने में सफल रहे। आखिरकार हमने गुरुवार रात पेरिस के लिए टिकट बुक किए। पहलवान पहले ही वहां पहुंच चुके हैं।’’

विश्व क्वालीफायर्स का आयोजन छह से नौ मई तक होगा।

भारत ने अब तक छह वर्गों में क्वालीफिकेशन हासिल किया है। जिसमें रवि दहिया (57 किग्रा), बजरंग पुनिया (65 किग्रा), दीपक पुनिया (86 किग्रा) तीन पुरुष पहलवान है जबकि तीन महिला पहलवानों में विनेश फोगट (53 किग्रा) अंशु मलिक (57 किग्रा) और सोनम मलिक (62 किग्रा) शामिल है।

इस प्रतियोगिता में अमित धनखड़ (74 किग्रा), सत्यव्रत कादियान (97 किग्रा) और सुमित मलिक (125 किग्रा) के पास पुरुष फ्री स्टाइल प्रतियोगिता के लिए तोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल करने का मौका होगा जबकि महिलाओं में सीमा (50 किग्रा), निशा दहिया (68 किग्रा) और पूजा सिहाग (76 किग्रा) इसके लिए कोशिश करेंगी।

ग्रेको रोमन में देश के किसी भी पहलवान ने कोटा हासिल नहीं किया है। सचिन राणा (60 किग्रा), आशु (67 किग्रा), गुरप्रीत सिंह (77 किग्रा), सुनील (87 किग्रा), दीपांशु (97 किग्रा) और नवीन कुमार (130 किग्रा) यहां चुनौती पेश करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Wrestling wrestlers arrive in Sofia for Olympic qualifiers due to travel restrictions

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे