कोविड-19 से उबरीं महिला पहलवान विनेश फोगाट, दूसरी बार भी टेस्ट रहा नेगेटिव

By भाषा | Published: September 2, 2020 03:29 PM2020-09-02T15:29:00+5:302020-09-02T15:30:34+5:30

कोरोना संक्रमण के बाद विनेश फोगाट पृथकवास में रहीं। इसके चलते वह ‘खेल रत्न’ पुरस्कार नहीं ले पाई थीं...

Wrestler Vinesh Phogat Recovers From COVID-19, Says Her 2nd Test Returned Negative | कोविड-19 से उबरीं महिला पहलवान विनेश फोगाट, दूसरी बार भी टेस्ट रहा नेगेटिव

कोविड-19 से उबरीं महिला पहलवान विनेश फोगाट, दूसरी बार भी टेस्ट रहा नेगेटिव

भारत की शीर्ष महिला पहलवान विनेश फोगाटकोरोना वायरस संक्रमण से उबर गई हैं और दो बार उनका परीक्षण नेगेटिव आया है। यह स्टार महिला पहलवान हालांकि एहतियात के तौर पर पृथकवास में ही रहेगी।

चौबीस साल की विनेश ‘खेल रत्न’ पुरस्कार नहीं ले पाई थी क्योंकि 29 अगस्त को होने वाले ऑनलाइन राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह से पहले वह पॉजिटिव पाई गई थी।

विनेश ने ट्वीट किया, ‘‘मेरा कल (मंगलवार को) दूसरा कोविड-19 परीक्षण हुआ और मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरा नतीजा नेगेटिव आया है।’’

टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली एकमात्र भारतीय महिला पहलवान विनेश ने कहा कि वह कुछ और समय के लिए पृथकवास में रहने को प्राथमिकता देंगी। उन्होंने कहा, ‘‘यह शानदार खबर है लेकिन एहतियाती तौर पर मैं पृथकवास में रहूंगी। प्रार्थनाओं के लिए सभी को धन्यवाद।’’

विनेश के निजी कोच वोलेर एकोस अब भी बेल्जियम में हैं और वह ओम प्रकाश दाहिया के साथ ट्रेनिंग कर रही थी। दाहिया भी पॉजिटिव पाए गए हैं और संभवत: ट्रेनिंग के दौरान संक्रमित हुए। ओम प्रकाश को द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए चुना गया था और वह भी 29 अगस्त को यह सम्मान हासिल नहीं कर सके थे।

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) को लखनऊ में होने वाले महिलाओं के राष्ट्रीय ट्रेनिंग शिविर को कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित करने को बाध्य होना पड़ा था। शिविर एक सितंबर से शुरू होना था। पुरुष शिविर हालांकि सोनीपत में तय समय से शुरू हुआ।

Web Title: Wrestler Vinesh Phogat Recovers From COVID-19, Says Her 2nd Test Returned Negative

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे