दीपक पूनिया बने दुनिया के नंबर एक पहलवान, बजरंग ने शीर्ष स्थान गंवाया

By भाषा | Published: September 27, 2019 03:20 PM2019-09-27T15:20:43+5:302019-09-27T15:23:37+5:30

Deepak Punia: विश्व चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहलवान दीपक पूनिया ताजा रैंकिंग में बने दुनिया के नंबर एक पहलवान

Wrestler Deepak Punia becomes world No 1, Bajrang loses top rank | दीपक पूनिया बने दुनिया के नंबर एक पहलवान, बजरंग ने शीर्ष स्थान गंवाया

दीपक पूनिया बने दुनिया के नंबर एक पहलवान

Highlightsदीपक पूनिया बने ताजा रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक पहलवानबजंरग पूनिया विश्व चैंपियनशिप में मेडल जीतने के बाद दूसरे नंबर पर खिसके

नई दिल्ली, 27 सितंबर: विश्व चैम्पियनशिप के रजत पदकधारी पहलवान दीपक पूनिया अंतरराष्ट्रीय महासंघ (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में 86 किग्रा वर्ग में दुनिया के नंबर एक पहलवान बन गये लेकिन बजरंग पूनिया ने 65 किग्रा वर्ग में अपना शीर्ष स्थान गंवा दिया। अपनी पहली सीनियर विश्व चैम्पियनशिप में दीपक पूनिया ने रजत पदक प्राप्त किया।

उन्हें टखने की चोट के कारण फाइनल में ईरान के महान पहलवान हसन याजदानी के खिलाफ हटने की वजह से रजत पदक से संतोष करना पड़ा था। बीस साल के इस भारतीय पहलवान के अब 82 अंक हैं और वह विश्व चैम्पियन याजदानी से चार अंक आगे हैं। इस साल दीपक ने यासर दोगू में रजत और एशियाई चैम्पियनशिप व सासारी टूर्नामेंट में कांस्य पदक हासिल किये थे। इस तरह उन्हें लगातार अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला।

बजरंग पूनिया रैंकिंग में दूसरे स्थान पर 

लेकिन बजरंग विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने के बाद दूसरे स्थान पर खिसक गये। हालांकि वह विश्व चैम्पियनशिप में शीर्ष पहलवान के तौर पर गये थे। पच्चीस साल के बजरंग के अब 63 अंक हैं। रूस के गाद्जिमुराद राशिदोव ने नूर सुल्तान में विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था जिससे वह 65 किग्रा वर्ग में नंबर एक पहलवान बन गये हैं।

57 किग्रा वर्ग में विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदकधारी रवि दहिया शीर्ष पांच में पहुंचने में सफल रहे। उनके 39 अंक हैं जिससे वह पांचवें स्थान पर हैं जबकि राहुल अवारे कांस्य पदक के बूते दुनिया के दूसरे नंबर के पहलवान बन गये हैं।

महिलाओं की रैंकिंग में विनेश फोगाट पिछले हफ्ते के शानदार प्रदर्शन के बूते 53 किग्रा में चार पायदान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गयी हैं, उन्होंने नूर सुल्तान में कांस्य पदक जीतने के अलावा टोक्यो ओलंपिक का कोटा भी हासिल किया था। सीमा बिस्ला 50 किग्रा में एक पायदान खिसककर तीसरे नंबर पर पहुंच गयी हैं जबकि पूजा ढांडा (32) 59 किग्रा में हमवतन मंजू कुमारी (40) से दो स्थान पीछे पांचवें स्थान पर काबिज हैं। नरेश नरेश

Web Title: Wrestler Deepak Punia becomes world No 1, Bajrang loses top rank

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे