विश्व कुश्ती चैंपियनशिप: पूजा ढांडा ने भारत को दिलाया ब्रॉन्ज मेडल, रितु फोगाट ने किया निराश

By सुमित राय | Published: October 26, 2018 02:42 PM2018-10-26T14:42:53+5:302018-10-26T15:39:28+5:30

World Wrestling Championship (विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2018): भारत की पूजा ढांडा ने हंगरी के बुडापेस्ट में चल रहे विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के 57 किलोग्राम वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रौशन किया।

World Wrestling Championship: Pooja Dhanda lights up India's day with bronze | विश्व कुश्ती चैंपियनशिप: पूजा ढांडा ने भारत को दिलाया ब्रॉन्ज मेडल, रितु फोगाट ने किया निराश

विश्व कुश्ती चैंपियनशिप: पूजा ढांडा ने भारत को दिलाया ब्रॉन्ज मेडल

भारत की महिला पहलवान पूजा ढांडा ने हंगरी के बुडापेस्ट में चल रहे विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के 57 किलोग्राम वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रौशन किया। 24 साल की पूजा इस प्रतियोगिता में मेडल जीतने वाली चौथी और पिछले छह साल में पहली महिला बन गई हैं। विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में पूजा से पहले साल अल्का तोमर ने साल 2006 में, गीता फोगाट और बबीता फोगाट ने साल 2012 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

भारत की अन्य पहलवान रितु फोगाट 50 किलोग्राम वर्ग में पदक से चूक गईं। पूजा ने ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मुकाबले में नार्वे की ग्रेस जैकब को 10-7 से हराया, जबकि 50 किग्रा वर्ग में रितु को यूक्रेन की ओकसाना लिवच के खिलाफ 10-5 से हार का सामना करना पड़ा।

पूजा ने रेपचेज मुकाबले में अजरबेजान की एलोना कास्निक को 8-3 से पराजित कर ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में प्रवेश किया था। दूसरी ओर, रेपचेज में रितु ने रोमानिया की एमिलीया एलीना को मात देकर ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में जगह बनाई थी।

हंगरी में चल रहे विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत का यह दूसरा मेडल है। पूजा से पहले भारत के बजरंग पूनिया ने पुरुषों के 65 किलोग्राम वर्ग कैटेगरी में सिल्वर मेडल पर कब्जा किया था। पूजा का इस साल यह दूसरा बड़ा मेडल है। इससे पहले उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था।

English summary :
World Wrestling Championship: India's women wrestler Pooja Dhanda won bronze medal in the 57kg category of world wrestling championships in Budapest, Hungary. Pooja of 24 years has become the first woman to win medal in this competition and the first woman in the last six years.


Web Title: World Wrestling Championship: Pooja Dhanda lights up India's day with bronze

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे