विश्व कप क्वालीफाईंग : पेपी ने दिलायी अमेरिका को जीत

By भाषा | Updated: October 8, 2021 10:50 IST2021-10-08T10:50:45+5:302021-10-08T10:50:45+5:30

World Cup qualifying: Pepi leads America to victory | विश्व कप क्वालीफाईंग : पेपी ने दिलायी अमेरिका को जीत

विश्व कप क्वालीफाईंग : पेपी ने दिलायी अमेरिका को जीत

ऑस्टिन, आठ अक्टूबर (एपी) अभी दो महीने पहले तक रिकार्डो पेपी को यह पता नहीं था कि वह किस राष्ट्रीय टीम से खेलना चाहते हैं लेकिन उन्होंने मैक्सिको पर अमेरिका को प्राथमिकता दी और जमैका के खिलाफ विश्व कप क्वालीफाईंग फुटबॉल मैच में दो गोल दागकर स्वयं को साबित भी किया।

अठारह वर्षीय पेपी ने अमेरिका की विश्व कप क्वालीफायर्स में जमैका पर 2-0 से जीत में दोनों गोल किये। इस तरह से वह दो क्वालीफाईंग मैचों में तीन गोल कर चुके हैं और रिपोर्टों के अनुसार यूरोप के कई शीर्ष क्लब उन्हें अनुबंधित करना चाहते हैं।

पेपी अमेरिका में जन्में हैं लेकिन उनके माता पिता मैक्सिको के हैं। उनके पास इन दोनों देशों की तरफ से खेलने का विकल्प था लेकिन उन्होंने आखिर में अमेरिका को चुना। पिछली गर्मियों में गोल्ड कप टूर्नामेंट के दौरान उनकी दोनों राष्ट्रीय टीमों से बात चल रही थी।

पेपी ने अगस्त में अमेरिका की तरफ से खेलने का फैसला किया। उन्होंने आठ सितंबर को होंडुरास के खिलाफ पदार्पण किया और अमेरिका की तरफ से विश्व कप क्वालीफायर में खेलने वाले दूसरे युवा खिलाड़ी बने।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: World Cup qualifying: Pepi leads America to victory

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे