मैरी कॉम विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में, थाईलैंड की जुटामास जिटपोंग को 5-0 से दी मात

By भाषा | Published: October 8, 2019 04:39 PM2019-10-08T16:39:28+5:302019-10-08T16:39:28+5:30

मैरी कॉम पांच बार विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीत चुकी हैं और 51 किग्रा वर्ग में पहला विश्व पदक हासिल करने की कोशिश में जुटी हैं।

World Boxing Championships: Mary Kom beats Jutamas Jitpong 5-0 in Women's 51kg Category | मैरी कॉम विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में, थाईलैंड की जुटामास जिटपोंग को 5-0 से दी मात

मैरी कॉम विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में, थाईलैंड की जुटामास जिटपोंग को 5-0 से दी मात

Highlightsमैरी कॉम ने अंतिम 16 चरण में मिली जीत के साथ विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। भारत की अनुभवी मुक्केबाज ने थाईलैंड की जुटामास जिटपोंग को 5-0 से मात दी।

उलान उदे (रूस), आठ अक्टूबर। छह बार की चैंपियन एमसी मैरी कॉम (51 किग्रा) ने मंगलवार को अंतिम 16 चरण में मिली जीत के साथ विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। भारत की अनुभवी मुक्केबाज ने थाईलैंड की जुटामास जिटपोंग को 5-0 से मात दी।

थाईलैंड की मुक्केबाज ने हालांकि आक्रामक मुक्कों से 36 साल की मैरी कॉम के सामने कड़ी चुनौती पेश की, हालांकि अंक नहीं जुटा सकीं। तीसरी वरीय मैरी कॉम को पहले दौर में बाई मिली थी। उन्होंने पहले तीन मिनट अपने प्रतिद्वंद्वी को समझने में लगाए और फिर मुकाबले पर शिंकजा कस लिया। मैरी कॉम 51 किग्रा वर्ग में पहला विश्व पदक हासिल करने की कोशिश में जुटी हैं।

मैरी कॉम एक भारतीय महिला मुक्केबाज हैं और पांच बार विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीत चुकी हैं। एमसी मैरी कॉम का जन्म एक मार्च 1983 को मणिपुर में हुआ था और पूरा नाम मैंगते चंग्नेइजैंग मैरी कॉम है। मैरी कॉम ने साल 2012 के लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज, 2010 के एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज और 2014 के एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।

बॉक्सिंग में देश का नाम रोशन करने के लिए भारत सरकार ने साल 2003 में उन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया और साल 2006 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया। मैरी कॉम को 29 जुलाई 2009 को भारत के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुना गया। मैरी कॉम को 17 जून 2018 को वीरांगना सम्मान से विभूषित किया गया।

Web Title: World Boxing Championships: Mary Kom beats Jutamas Jitpong 5-0 in Women's 51kg Category

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे