विश्व बैडमिंटन : सिंधू की आसान जीत, लक्ष्य और श्रीकांत भी आगे बढ़े

By भाषा | Updated: December 14, 2021 17:28 IST2021-12-14T17:28:45+5:302021-12-14T17:28:45+5:30

World Badminton: Sindhu's easy win, Lakshya and Srikanth also move ahead | विश्व बैडमिंटन : सिंधू की आसान जीत, लक्ष्य और श्रीकांत भी आगे बढ़े

विश्व बैडमिंटन : सिंधू की आसान जीत, लक्ष्य और श्रीकांत भी आगे बढ़े

हुएलवा (स्पेन), 14 दिसंबर मौजूदा चैंपियन पी वी सिंधू ने मंगलवार को यहां स्लोवाकिया की मार्टिना रेपिस्का पर 21-7, 21-9 से एकतरफा जीत दर्ज करके विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।

उदीयमान खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने भी जापान के 15वें वरीय केंटा नाशिमोटो को 22-20, 15-21, 21-18 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

किदाम्बी श्रीकांत भी पुरुष एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये हैं। भारत के 12वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने एक घंटे नौ मिनट तक चले मैच में चीन के ली शी फेंग को 15-21, 21-18, 21-17 से हराया।

पुरुष युगल में सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने चीनी ताइपै के ली झी हुएइ और यांग पो सुआन को 43 मिनट तक चले मैच में 27-25, 21-15 से पराजित किया।

विश्व में सातवें नंबर की सिंधू ने अपनी गैरवरीयता प्राप्त प्रतिद्वंद्वी को केवल 24 मिनट में शिकस्त दी। पिछली बार 2019 में खिताब जीतने वाली छठी वरीयता प्राप्त सिंधू ने अच्छी शुरुआत की और तुरंत ही 4-1 से बढ़त हासिल कर ली।

रेपिस्का ने दो अंक बनाकर वापसी की कोशिश की लेकिन भारतीय दिग्गज ने उन्हें आगे बढ़ने का मौका नहीं दिया और ब्रेक तक 11-4 से बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद भी उन्होंने अपना दबदबा बनाये रखा और केवल 10 मिनट में पहला गेम अपने नाम कर दिया।

दूसरे गेम में भी यही कहानी दोहरायी गयी। सिंधू ने केवल दो मिनट के खेल में 6-0 से बढ़त बना दी। अपने दबदबे वाले प्रदर्शन से वह ब्रेक तक 11-1 से आगे थी। उन्होंने इसके बाद आसानी से यह गेम और मैच अपने नाम किया।

इसके विपरीत सेन को जीत दर्ज करने के लिये काफी संघर्ष करना पड़ा लेकिन वह एक घंटे 22 मिनट तक चले मैच में आखिर में जापानी खिलाड़ी को हराने में सफल रहे।

मिश्रित युगल में हालांकि सौरभ शर्मा और अनुष्का पारिख की भारतीय जोड़ी को मलेशिया के तान कियान मेंग और लाइ पेइ जिंग ने सीधे गेम में 21-8, 21-18 से हराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: World Badminton: Sindhu's easy win, Lakshya and Srikanth also move ahead

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे