आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के नौ शहरों में होंगे महिला विश्व कप के मैच
By भाषा | Updated: April 1, 2021 12:09 IST2021-04-01T12:09:43+5:302021-04-01T12:09:43+5:30

आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के नौ शहरों में होंगे महिला विश्व कप के मैच
सिडनी, एक अप्रैल (एपी) महिला विश्व कप फुटबॉल 2023 के मैच आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के नौ शहरों में खेले जाएंगे।
पहला मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क में होगा जबकि फाइनल सिडनी के स्टेडियम आस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों एक – एक सेमीफाइनल की मेजबानी करेंगे।
यह पहला विश्व कप होगा जिसे दो अलग अलग परिसंघों के सदस्य संयुक्त तौर पर आयोजित करेंगे। आस्ट्रेलिया 2006 में एशियाई परिसंघ से जुड़ गया था जबकि न्यूजीलैंड ओसेनिया परिसंघ का सदस्य है।
यही नहीं इस विश्व कप में पहली बार 32 टीमें भाग लेंगी। इससे पहले 2019 तक 24 टीमों के बीच विश्व कप खेला जाता रहा।
विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा के अनुसार महिला विश्व कप 2023 के मैच एडिलेड, ऑकलैंड, ब्रिस्बेन, ड्यूनेडिन, हैमिल्टन, मेलबर्न, पर्थ, सिडनी और वेलिंगटन में खेले जाएंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।