नाडा ने जारी किया 2018-19 के पॉजीटिव मामलों का रिपोर्ट, इस खेल के सबसे ज्यादा खिलाड़ी डोप टेस्ट में हुए फेल

By भाषा | Published: July 31, 2019 10:34 PM2019-07-31T22:34:20+5:302019-07-31T22:34:20+5:30

भारोत्तोलन के सबसे ज्यादा 41 पॉजीटिव डोप मामले वर्ष 2018-19 में दर्ज हुए, जबकि एथलेटिक्स के 18 खिलाड़ी उन 187 खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्होंने डोप टेस्ट से कन्नी काटी।

Weightlifting tops NADA charts of 2018-19 returns 41 dope positive cases | नाडा ने जारी किया 2018-19 के पॉजीटिव मामलों का रिपोर्ट, इस खेल के सबसे ज्यादा खिलाड़ी डोप टेस्ट में हुए फेल

नाडा ने जारी किया 2018-19 के पॉजीटिव मामलों का रिपोर्ट, इस खेल के सबसे ज्यादा खिलाड़ी डोप टेस्ट में हुए फेल

Highlightsभारोत्तोलन के सबसे ज्यादा 41 पॉजीटिव डोप मामले वर्ष 2018-19 में दर्ज हुए।राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी ने बुधवार को सालाना रिपोर्ट जारी की।रिपोर्ट के अनुसार बॉडीबिल्डिंग के 60 प्रतिशत पॉजीटिव मामले रहे।

नई दिल्ली, 31 जुलाई। भारोत्तोलन के सबसे ज्यादा 41 पॉजीटिव डोप मामले वर्ष 2018-19 में दर्ज हुए, जबकि एथलेटिक्स के 18 खिलाड़ी उन 187 खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्होंने डोप टेस्ट से कन्नी काटी। राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी ने बुधवार को सालाना रिपोर्ट जारी की।

रिपोर्ट के अनुसार बॉडीबिल्डिंग के 60 प्रतिशत पॉजीटिव मामले रहे, लेकिन ओलंपिक खेलों में भारोत्तोलन की दशा सबसे खराब रही। पावरलिफ्टिंग में 13 और कबड्डी में पांच खिलाड़ी डोप टेस्ट में पॉजीटिव पाए गए।

रिपोर्ट में बताया गया कि कुश्ती (छह), जूडो (पांच), साइकिलिंग (तीन), तीरंदाजी (दो), मुक्केबाजी (दो), निशानेबाजी (दो), टेनिस (दो), गोल्फ (दो), जबकि हॉकी , तैराकी और फुटबॉल (एक-एक) के खिलाड़ी भी डोप टेस्ट में नाकाम रहे।

नाडा ने इस साल 357 भारोत्तोलकों के नमूनों की जांच की, जिनमें 225 प्रतिस्पर्धा में और 132 इसके बाहर लिए गए। ट्रैक और फील्ड में 1020 नमूने लिए गए। बॉडीबिल्डिंग में 135 नमूनों में से 60 पाजीटिव रहे।

Web Title: Weightlifting tops NADA charts of 2018-19 returns 41 dope positive cases

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे