नॉकआउट तक गेंदबाजी करने में सक्षम होना चाहता हूं : हार्दिक
By भाषा | Updated: October 24, 2021 20:17 IST2021-10-24T20:17:31+5:302021-10-24T20:17:31+5:30

नॉकआउट तक गेंदबाजी करने में सक्षम होना चाहता हूं : हार्दिक
दुबई, 24 अक्टूबर पीठ दर्द से परेशान रहे भारतीय आलराउंडर हार्दिक पंड्या ने रविवार को स्पष्ट किया कि वह टी20 विश्व कप में कम से कम नॉकआउट से पहले तक गेंदबाजी शुरू नहीं कर पाएंगे।
हार्दिक भारत और पाकिस्तान के बीच मैच से पहले बात कर रहे थे।
हार्दिक ने कहा, ‘‘पीठ अब बेहतर है लेकिन मैं अभी गेंदबाजी नहीं करूंगा। मैं नॉकआउट तक गेंदबाजी करने में सक्षम होना चाहता हूं। टीम प्रबंधन और मुझे दोनों को फैसला करना होगा कि कब मुझे गेंदबाजी शुरू करनी चाहिए।’’
हार्दिक ने पिछले कुछ समय के लिए गेंदबाजी नहीं की है, लेकिन टूर्नामेंट में टीम के शुरुआती मैच से एक दिन पहले भारत के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि छठे नंबर के बल्लेबाज के रूप में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।