रूस को ओलंपिक, विश्व कप से बाहर किए जाने पर भड़के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, कह दी ये बात

By भाषा | Published: December 10, 2019 10:53 AM2019-12-10T10:53:52+5:302019-12-10T10:53:52+5:30

रूस प्रतिबंध की वजह से रूसी सरकारी अधिकारी किसी बड़े टूर्नामेंट में शिरकत नहीं कर सकेंगे। वहीं रूस को किसी टूर्नामेंट की मेजबानी का अधिकार भी नहीं होगा।

Vladimir Putin Says Russia Doping Ban "Politically Motivated" | रूस को ओलंपिक, विश्व कप से बाहर किए जाने पर भड़के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, कह दी ये बात

रूस को ओलंपिक, विश्व कप से बाहर किए जाने पर भड़के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, कह दी ये बात

विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी ने डोपिंग के गलत आंकड़े देने के आरोप में रूस में चार साल का प्रतिबंध लगा दिया है जिस पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। लुसाने में वाडा की कार्यकारी समिति की बैठक में रूस पर चार साल का प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया, जिससे वह तोक्यो ओलंपिक 2020 और कतर विश्व कप 2022 नहीं खेल सकेगा। उसने रूस पर डोपिंग जांच प्रयोगशाला के गलत आंकड़े देने का आरोप लगाया है।

इस प्रतिबंध की वजह से रूसी सरकारी अधिकारी किसी बड़े टूर्नामेंट में शिरकत नहीं कर सकेंगे। वहीं रूस को किसी टूर्नामेंट की मेजबानी का अधिकार भी नहीं होगा।

पुतिन ने इस फैसले को राजनीति से प्रेरित और ओलंपिक चार्टर के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा ,‘‘रूसी ओलंपिक समिति की अवहेलना करने का कोई कारण नहीं है। रूस अपने झंडे तले खेलों में भाग लेगा।’’ रूस के प्रधानमंत्री दमित्री मेदवेदेव ने कहा ,‘‘ यह रूस विरोधी उन्माद का सिलसिला है और अब यह नासूर बन चुका है।’’

Web Title: Vladimir Putin Says Russia Doping Ban "Politically Motivated"

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे