JNU विवाद पर फैन ने की विजेंदर सिंह को ट्रोल करने की कोशिश, बॉक्सर ने दिया करारा जवाब

By सुमित राय | Published: January 8, 2020 08:30 AM2020-01-08T08:30:31+5:302020-01-08T08:30:31+5:30

बॉक्सर विजेंदर सिंह को एक फैन ने जेएनयू विवाद पर ट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने इसका करारा जवाब दिया।

Vijender Singh's punch on Social Media to user who asked him to focus on boxing | JNU विवाद पर फैन ने की विजेंदर सिंह को ट्रोल करने की कोशिश, बॉक्सर ने दिया करारा जवाब

विजेंदर सिंह ने ट्वीट कर फैन को करारा जवाब दिया।

Highlightsविजेंदर सिंह ने जेएनयू हमले के बाद ट्वीट किया था, जिसपर फैन ने ट्रोल करने की कोशिश की।ट्वीट पर विजेंदर सिंह ने जवाब दिया और लिखा, 'भाई जाट हूं ना, अंध भक्त नहीं।'

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में लाठियों से लैस नकाबपोश लोगों द्वारा छात्रों और शिक्षकों पर हुए हमले को लेकर किए गए ट्वीट पर एक फैन ने भारतीय बॉक्सर विजेंदर सिंह को ट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने इसका करारा जवाब दिया।

दरअसल, जेएनयू हमले के बाद विजेंदर सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'वैसे एक कहावत है अंग्रेजी में- जब आप बहस जीतने लगते हैं तो वे अपको मेन टॉपिक से अलग आपको निजी रूप से टारगेट करने लगते हैं।'

इस पर समीर चौहान नाम के एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया, 'भाई बॉक्सिंग पर फोकस करो ना। कहां फालतू के झमेले में फंस के अपनी बनी बनाई इज्जत खत्म कर रहे हो। हम आपको एक खिलाड़ी के रूप में पसंद करते हैं।'

इस ट्वीट पर विजेंदर सिंह ने जवाब दिया और लिखा, 'भाई जाट हूं ना, अंध भक्त नहीं।'

बता दें कि कुछ नकाबपोश अज्ञात लोगों ने रविवार शाम को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) कैंपस में घूसकर छात्रों पर हमला कर दिया, जिसमें छात्रसंघ की अध्यक्ष आईशी घोष और महासचिव समेत 20 लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन को परिसर में पुलिस को बुलाना पड़ा था। पुलिस ने परिसर में फ्लैग मार्च भी किया। सभी घायलों को एम्स में भर्ती कराया गया है, जिसमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

Web Title: Vijender Singh's punch on Social Media to user who asked him to focus on boxing

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे