रिंग में कमाल दिखाने उतरेंगे स्टार बॉक्सर विजेंदर सिंह, लगातार 12वीं जीत पर नजरें

By भाषा | Published: October 7, 2019 04:36 PM2019-10-07T16:36:10+5:302019-10-07T16:36:10+5:30

विजेंदर ने जुलाई में अमेरिका में अपने पदार्पण मुकाबले में माइकल स्नाइडर को टेक्नीकल नॉकआउट किया था।

Vijender Singh's next fight on November 22, opponent to be decided | रिंग में कमाल दिखाने उतरेंगे स्टार बॉक्सर विजेंदर सिंह, लगातार 12वीं जीत पर नजरें

रिंग में कमाल दिखाने उतरेंगे स्टार बॉक्सर विजेंदर सिंह, लगातार 12वीं जीत पर नजरें

अमेरिकी पेशेवर सर्किट में जीत से आगाज करने के बाद भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह दुबई में 22 नवंबर को रिंग में उतरेंगे लेकिन उनके प्रतिद्वंद्वी की अभी घोषणा नहीं की गयी है। विजेंदर का अब तक का रिकॉर्ड 11-0 है, जिसमें आठ नॉकआउट शामिल हैं। वह अपना अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। उनके इस मुकाबले का आयोजन अमेरिका में भारतीय प्रमोटर टॉप रैंक के सहयोग से राउंड 10 बॉक्सिंग और एमटीके ग्लोबल कर रहे हैं।

विजेंदर ने जुलाई में अमेरिका में अपने पदार्पण मुकाबले में माइकल स्नाइडर को टेक्नीकल नॉकआउट किया था। आयोजकों की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सुपर मिडिलवेट का यह मुक्केबाज अभी मैनचेस्टर में ट्रेनर ली बीयर्ड के साथ अभ्यास कर रहे हैं।

विजेंदर ने कहा, ‘‘यह मेरे लिये अपना कौशल दिखाने और सक्रिय बने रहने के लिये शानदार मौका है। मैंने विश्व खिताब की अपनी कवायद जारी रखी है। जुलाई के अपने प्रदर्शन पर मुझे गर्व है लेकिन मैं लंबे विश्राम के बाद वापसी कर रहा हूं।’’ राउंड 10 बॉक्सिंग दुबई का एकमात्र मुक्केबाजी क्लब है।

Web Title: Vijender Singh's next fight on November 22, opponent to be decided

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे