कतर के खिलाफ बहुत मुश्किल मैच होगा : इगोर स्टिमक

By भाषा | Updated: June 2, 2021 22:36 IST2021-06-02T22:36:36+5:302021-06-02T22:36:36+5:30

Very tough match against Qatar: Igor Stimac | कतर के खिलाफ बहुत मुश्किल मैच होगा : इगोर स्टिमक

कतर के खिलाफ बहुत मुश्किल मैच होगा : इगोर स्टिमक

दोहा, दो जून भारतीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टिमक ने बुधवार को कहा कि 2022 विश्व कप क्वालीफायर के पहले चरण में कतर को गोलरहित ड्रा पर रोकना ‘काफी आश्चर्यजनक’ था और गुरूवार को फिर से एशियाई चैम्पियन को रोकना बहुत ही मुश्किल होगा।

भारत ने यहां सितंबर 2019 में मजबूत कतर को 0-0 से ड्रा पर रोका था जो हालिया समय में टीम के लिये सर्वश्रेष्ठ नतीजों में से एक माना जा रहा है। स्टिमक के खिलाड़ी गुरूवार को यहां विश्व कप और एशियाई कप के संयुक्त क्वालीफायर के दूसरे चरण के मैच में इसी प्रतिद्वंद्वी से भिड़ेंगे।

स्टिमक ने मैच से पूर्व आयोजित प्रेस कांफ्रेस में कहा, ‘‘हमने पिछले मैच में कतर के खिलाफ जो भी नतीजा हासिल किया, उससे हमें काफी गर्व है। दुनिया भर में सभी के लिये यह हैरानी भरा था कि भारत ने दोहा में एशियाई चैम्पियन कतर से ड्रा खेला। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन वो अलग हालात थे। वहां हमारे पहुंचते ही हमें अपने हजारों दर्शक मिले थे जो हमें अतिरिक्त ऊर्जा दे रहे थे और हमें लग रहा था कि हम घरेलू मैदान पर खेल रहे थे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मैं दोहराता हूं कि ऐसा 10 में से एक मैच में हो सकता है कि कतर के खिलाफ एक अंक मिल जाये। उनकी टीम इतनी शानदार है और एशिया में सर्वश्रेष्ठ टीम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Very tough match against Qatar: Igor Stimac

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे