खिलाड़ियों के लिये मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सेवाएं मुहैया कराएगा यूएस ओपन

By भाषा | Published: August 25, 2021 11:59 AM2021-08-25T11:59:32+5:302021-08-25T11:59:32+5:30

US Open to provide services of mental health experts for players | खिलाड़ियों के लिये मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सेवाएं मुहैया कराएगा यूएस ओपन

खिलाड़ियों के लिये मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सेवाएं मुहैया कराएगा यूएस ओपन

न्यूयॉर्क, 25 अगस्त (एपी) अमेरिकी टेनिस संघ (यूएसटीए) यूएस ओपन के दौरान खिलाड़ियों को मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सेवाएं मुहैया कराएगा।यूएसटीए ने कहा कि वह ‘सुनिश्चित करना चाहता है कि मानसिक स्वास्थ्य सहित खिलाड़ियों के स्वास्थ्य से जुड़े सभी पहलुओं पर व्यापक और समग्र दृष्टिकोण रखा जाए।’ यूएसटीए के उपाध्यक्ष डा. ब्रायन हेनलाइन ने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य खिलाड़ियों के लिये मानसिक स्वास्थ्य सेवा को भी बिना किसी लाग लपेट के उसी तरह से उपलब्ध कराना है जैसे कि टखने में मोच के लिये स्वास्थ्य सेवा मुहैया करायी जाती है। ’’ मौजूदा यूएस ओपन चैंपियन नाओमी ओसाका ने मई में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी कारणों से फ्रेंच ओपन से हटने का फैसला किया था जिसके बाद खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य पर लोगों का ध्यान गया। इसके बाद टेनिस में अन्य खिलाड़ियों और अन्य खेलों ने भी इस पर चर्चा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US Open to provide services of mental health experts for players

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :AP