UEFA Champions League Final: इंटर मिलान ने चिर प्रतिद्वंद्वी एसी मिलान को 1-0 से हराकर फाइनल में, 10 जून को इस टीम से हो सकता है सामना
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 17, 2023 01:53 PM2023-05-17T13:53:32+5:302023-05-17T13:54:45+5:30
UEFA Champions League Final: कुल 3-0 के अंतर से जीत दर्ज करने वाले इंटर मिलान के सामने 10 जून को इस्तांबुल में खेले जाने वाले फाइनल में 14 बार के चैम्पियन रीयाल मैड्रिड या मैनचेस्टर सिटी की चुनौती होगी।

74वें मिनट में मार्टिनेज के गोल ने एसी मिलान की वापसी की सारी उम्मीदें खत्म कर दी।
UEFA Champions League Final: लौटारो मार्टिनेज के गोल के दम पर इंटर मिलान ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी एसी मिलान को दूसरे चरण के सेमीफाइनल मैच में 1-0 से हराकर एक दशक से अधिक समय में पहली बार यूएफा चैम्पियंस लीग फाइनल में जगह पक्की की। इंटर मिलान ने सेमीफाइनल के पहले चरण के मुकाबले को 2-0 से जीता था।
— Inter (@Inter) May 16, 2023
मंगलवार को मैच के 74वें मिनट में मार्टिनेज के गोल ने एसी मिलान की वापसी की सारी उम्मीदें खत्म कर दी। कुल 3-0 के अंतर से जीत दर्ज करने वाले इंटर मिलान के सामने 10 जून को इस्तांबुल में खेले जाने वाले फाइनल में 14 बार के चैम्पियन रीयाल मैड्रिड या मैनचेस्टर सिटी की चुनौती होगी। इन दोनों टीमें के बीच दूसरे चरण का सेमीफाइनल बुधवार को होगा। पहले चरण का मैच 1-1 की बराबरी पर छूटा था।
Riviviamo le fantastiche emozioni di #InterMilan 📹#ForzaInter#UCL
— Inter (@Inter) May 16, 2023
— Inter (@Inter) May 16, 2023