अर्जेन्टीना के खिलाड़ी के हटने के बाद लाहिड़ी के साथ ओलंपिक में हिस्सा लेंगे उदयन माने

By भाषा | Updated: June 24, 2021 21:34 IST2021-06-24T21:34:28+5:302021-06-24T21:34:28+5:30

Udayan Mane to participate in Olympics with Lahiri after Argentine player withdraws | अर्जेन्टीना के खिलाड़ी के हटने के बाद लाहिड़ी के साथ ओलंपिक में हिस्सा लेंगे उदयन माने

अर्जेन्टीना के खिलाड़ी के हटने के बाद लाहिड़ी के साथ ओलंपिक में हिस्सा लेंगे उदयन माने

नयी दिल्ली, 24 जून अर्जेन्टीना के गोल्फर एमिलियानो ग्रिलो के हटने के बाद भारतीय गोल्फर उदयन माने का तोक्यो ओलंपिक खेलों में जगह बनाना लगभग तय है।

रैंकिंग के अनुसार शीर्ष 60 गोल्फर और क्वालीफाई करने वाले गोल्फर तोक्यो में हिस्सा लेंगे और अब खाली स्थान उदयन माने को मिलेगा जो ग्रिलो के बाद रिजर्व खिलाड़ी थे।

दुनिया के 74वें नंबर के खिलाड़ी ग्रिलो ओलंपिक सूची में अर्जेन्टीना के एकमात्र गोल्फर थे। अर्जेन्टीना का अगला सर्वोच्च रैंकिंग वाला खिलाड़ी फाबियान गोमेज है जिसकी रैंकिंग 404 है जबकि उदयन माने की रैंकिंग 354 है।

उदयन माने एक समय शीर्ष भारतीय खिलाड़ी थे और उनका राशिद खान के साथ तोक्यो खेलों में हिस्सा लेना लगभग तय था लेकिन इसके बाद कोरोना वायरस महामारी के कारण ओलंपिक खेल स्थगित हो गए।

उदयन माने को इसके बाद एशियाई टूर और इंडियन टूर पर खेलने के अधिक मौके नहीं मिले।

एशियाई टूर पर मार्च 2020 के बाद किसी टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हुआ है और इंडियन टूर में 2020 के अंतिम कुछ हफ्तों में कुछ प्रतियोगिताएं हुई लेकिन फिर 2021 में मार्च के बाद किसी टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हुआ।

उदयन माने ने कहा, ‘‘मैं रोमांचित हूं लेकिन मुझे अब भी आधिकारिक सूचना का इंतजार है। उम्मीद करता हूं कि यह जल्द ही आएगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले साल एक समय मेरा खेलना निश्चित था लेकिन इसके बाद रैंकिंग गिर गई और मैं कुछ नहीं कर सकता था क्योंकि मैं खेल नहीं रहा था। यह लगभग अवसाद में जाने जैसा था लेकिन मैंने अभ्यास जारी रखा।’’

अनिर्बान लाहिड़ी पहले ही ओलंपिक में जगह बना चुके हैं और अब उदयन माने पुरुष वर्ग में दूसरे भारतीय होंगे। इसका मतलब है कि 2016 की तरह भारत के दो पुरुष और कम से कम एक महिला खिलाड़ी ओलंपिक में हिस्सा लेंगे।

महिला वर्ग में त्वेसा मलिक के पास क्वालीफाई करने वाली दूसरी भारतीय महिला गोल्फर बनने का मौका है लेकिन उनकी राह बेहद आसान होगी क्योंकि क्वालीफाई करने की समय सीमा अगले हफ्ते है।

त्वेसा को खिताब जीतने या शीर्ष तीन में जगह बनाने और कुछ खिलाड़ियों के हटने की उम्मीद करनी होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Udayan Mane to participate in Olympics with Lahiri after Argentine player withdraws

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे