कोविड के कारण ईपीएल के दो अन्य मैच स्थगित

By भाषा | Updated: December 16, 2021 21:59 IST2021-12-16T21:59:22+5:302021-12-16T21:59:22+5:30

Two other matches of EPL postponed due to Kovid | कोविड के कारण ईपीएल के दो अन्य मैच स्थगित

कोविड के कारण ईपीएल के दो अन्य मैच स्थगित

लंदन, 16 मार्च (एपी) इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता पर कोविड-19 का साया गहरा गया है जिसके कारण गुरुवार को दो अन्य मैच स्थगित करने पड़े।

लीस्टर सिटी की टीम में संक्रमितों की संख्या बढ़ने के कारण टोटैनहैम के खिलाफ उसका मैच गुरुवार को शुरू होने से कुछ घंटे पहले स्थगित कर दिया गया।

मैनचेस्टर यूनाईटेड के दल में संक्रमण के कई मामले पाये जाने का मतलब है कि ब्राइटन के खिलाफ शनिवार को होने वाला उसका मैच भी नहीं खेला जाएगा।

ब्रेंटफोर्ड में कोविड-19 मामले पाये जाने के कारण वह मंगलवार को यूनाईटेड की मेजबानी नहीं कर पाया।

ब्राइटन और टोटैनहैम तथा बर्नली और वाटफोर्ड के बीच मैच भी स्थगित करने पड़े जिससे ब्रिटेन में ओमिक्रॉन स्वरूप के तेजी से बढ़ने के कारण आपात स्वास्थ्य स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two other matches of EPL postponed due to Kovid

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे