त्रिपुरा ने अरूणाचल प्रदेश पर 210 रन की बड़ी जीत दर्ज की

By भाषा | Updated: December 8, 2021 18:16 IST2021-12-08T18:16:16+5:302021-12-08T18:16:16+5:30

Tripura register a massive 210-run win over Arunachal Pradesh | त्रिपुरा ने अरूणाचल प्रदेश पर 210 रन की बड़ी जीत दर्ज की

त्रिपुरा ने अरूणाचल प्रदेश पर 210 रन की बड़ी जीत दर्ज की

जयपुर, आठ दिसंबर समित गोहेल की 135 रन की शतकीय पारी से त्रिपुरा ने बुधवार को यहां विजय हजारे ट्राफी प्लेट ग्रुप मैच में अरूणाचल प्रदेश को 201 रन से रौंद दिया।

त्रिपुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गोहेल की पारी की मदद से 50 ओवर में चार विकेट पर 336 रन बनाये जिसमें कप्तान केबी पवन ने 64 और रजत डे ने नाबाद 44 रन का योगदान दिया।

गोहल ने 128 गेंद की पारी के दौरान 10 चौके और पांच छक्के जमाये। उन्होंने पवन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिये 133 रन जोड़े।

फिर डे और मनीशंकर मुरासिंह (नाबाद 34) ने महज 15 गेंद में 41 रन जोड़कर बड़ा स्कोर खड़ा किया।

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए अरूणाचल प्रदेश की टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवा दिये और टीम 40वें ओवर में 126 रन पर सिमट गयी।

तमिलनाडु के पूर्व स्पिनर राहिल शाह ने महज 16 रन देकर चार विकेट झटके और अजय सरकार ने तीन विकेट लिये।

एक अन्य मैच में कप्तान उदय कोल ने नाबाद 121 रन बनाकर मिजोरम को बिहार पर सात विकेट की जीत दिलाने में मदद की।

अन्य मैचों में मणिपुर को नगालैंड ने आठ विकेट से और मेघालय ने सिक्किम को 164 रन से पराजित कर चार अंक अपनी झोली में डाले।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tripura register a massive 210-run win over Arunachal Pradesh

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे