टोटेनहम ने वोल्वस को हराया, केन तीसरी बार गोल्डन बूट जीतने की दौड़ में

By भाषा | Updated: May 16, 2021 22:37 IST2021-05-16T22:37:38+5:302021-05-16T22:37:38+5:30

Tottenham defeated Wolves, Kane in race to win Golden Boot for third time | टोटेनहम ने वोल्वस को हराया, केन तीसरी बार गोल्डन बूट जीतने की दौड़ में

टोटेनहम ने वोल्वस को हराया, केन तीसरी बार गोल्डन बूट जीतने की दौड़ में

लंदन, 16 मई (एपी) हैरी केन और पियरे एमिले होत्बजेर्ग के गोल के दम पर टोटेनहम ने इंग्लिश प्रीमियर लीग मुकाबले में रविवार को वोल्वस को 2-0 से हराया।

इंग्लैड के कप्तान केन ने मैच के 45वें मिनट में गोल कर मध्यांतर से पहले टीम को बढ़त दिला दी। होत्बजेर्ग ने 64वें मिनट में टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया।

लीग के मौजूदा सत्र में यह केन का यह 22वां गोल है जिससे वह तीसरी बार गोल्डन बूट जीतने के दौड़ में सबसे आगे चल रहे है।

लीवरपूल के मोहम्मद सलाह 21 गोल के साथ दूसरे स्थान पर है।

केन इससे पहले 2015-16 और 2016-17 में इस खिताब को जीत सकते है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tottenham defeated Wolves, Kane in race to win Golden Boot for third time

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे