शीर्ष वरीयता प्राप्त हालेप, कोंटावीट आसान जीत से अगले दौर में

By भाषा | Updated: October 28, 2021 10:26 IST2021-10-28T10:26:53+5:302021-10-28T10:26:53+5:30

Top seeds Halep, Kontaveit advance to next round with easy wins | शीर्ष वरीयता प्राप्त हालेप, कोंटावीट आसान जीत से अगले दौर में

शीर्ष वरीयता प्राप्त हालेप, कोंटावीट आसान जीत से अगले दौर में

क्लूज नापोका (रोमानिया), 28 अक्टूबर (एपी) शीर्ष वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप ने हमवतन रोमानियाई खिलाड़ी इलेना गैब्रियला रूज को 6-1, 6-2 से हराकर ट्रांसिल्वेनिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनायी।

रूज रोमानिया की उन युवा खिलाड़ियों में शामिल हैं जो हालेप से प्रभावित हैं। उन्होंने जुलाई में हैम्बर्ग में अपने करियर का पहला खिताब जीता था और फिर पालेर्मो में फाइनल में पहुंची थी। उसी महीने उन्होंने विश्व रैंकिंग में शीर्ष 100 में जगह बनायी थी।

अब तक रोमानियाई खिलाड़ियों के खिलाफ प्रत्येक मैच जीतने वाली हालेप का अगला मुकाबला रूस की वारवरा ग्रेचेवा से होगा।

दूसरी वरीयता प्राप्त एनेट कोंटावीट ने सर्बियाई क्वालीफायर अलेक्सांद्रा क्रूनिच को 6-3, 7-5 इंडोर टूर्नामेंटों में लगातार 11वीं जीत दर्ज की।

इस बीच उक्रेन की लेसिया सुरेंको ने रूस की अनस्तेसिया गासनोवा को 6-2, 7-5 से और रोमानिया की जैकलिन क्रिस्टियन ने अजला टोमजानोविच को 7-6 (5), 7-5 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Top seeds Halep, Kontaveit advance to next round with easy wins

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे