इमिलिया रोमाग्ना ओपन से शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी बाहर

By भाषा | Updated: May 27, 2021 10:48 IST2021-05-27T10:48:58+5:302021-05-27T10:48:58+5:30

Top seeded player out of Emilia Romagna Open | इमिलिया रोमाग्ना ओपन से शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी बाहर

इमिलिया रोमाग्ना ओपन से शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी बाहर

पार्मा (इटली), 27 मई (एपी) लोरेंजो सोनेगो सहित तीन शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी इमिलिया रोमाग्ना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में बाहर हो गये।

स्थानीय खिलाड़ी और शीर्ष वरीयता प्राप्त सोनेगा को अमेरिका के 20 वर्षीय खिलाड़ी सेबेस्टियन कोर्डा ने 6—1, 7—5 से हराया।

दूसरी वरीयता प्राप्त बेनोइट पियरे गले में दर्द के कारण जौम मुनार के खिलाफ आधे मैच से हट गये। मुनार तब 7—5, 3—1 से आगे चल रहे थे। नोरबर्ट गोम्बोस ने तीसरी वरीयता प्राप्त अल्बर्ट रामोस विनोलास को 6-3, 6-7 (4), 6-2 से हराया।

चौथी वरीयता प्राप्त जान लेनार्ड स्ट्रफ को भी वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले फ्लेवियो कोबोली को 6-4, 4-6, 7-6 (2) से हराने के लिये संघर्ष करना पड़ा।

कोर्डा क्वार्टर फाइनल में आठवीं वरीयता प्राप्त योशिहितो निशियोका से भिड़ेंगे। इस जापानी खिलाड़ी ने लोरेंजो मुसेटी को 6-3, 6-2 से पराजित किया। इटली के मार्को कोचिनातो ने सातवीं वरीयता प्राप्त अलजाज बेडेने को 7-5, 6-2 से हराया। उनका अगला मुकाबला गोम्बोस से होगा।

अमेरिका के छठी वरीयता प्राप्त टॉमी पॉल भी अंतिम आठ में पहुंच गये है। उन्होंने जिरी वास्ले को 6-7 (3), 7-6 (5), 6-3 से हराया। पांचवीं वरीयता प्राप्त रिचर्ड गास्केट ने क्वालीफायर पेड्रो मार्टिनेज को 6-3, 3-6, 6-3 से शिकस्त दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Top seeded player out of Emilia Romagna Open

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे