लाइव न्यूज़ :

टोक्यो ओलंपिकः पीएम मोदी से सचिन तेंदुलकर तक सभी ने दी मीराबाई चानू को बधाई, जानिए किसने क्या कहा

By अभिषेक पारीक | Updated: July 24, 2021 19:39 IST

टोक्यो ओलंपिक में भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने रजत पदक जीता है। जिसके बाद देश भर में उन्हें बधाइयां देने वालों का तांता लग गया है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सचिन तेंदुलकर तक हर क्षेत्र की ख्यातनाम हस्तियां शामिल हैं।

Open in App
ठळक मुद्देमीराबाई चानू के पदक जीतने पर देश की ख्यातनाम हस्तियां ने उन्हें बधाई दी है। पीएम मोदी से लेकर सचिन तेंदुलकर तक सभी ने चानू की उपलब्धि को सराहा है। उन्हें बधाई देने वालों में राजनीति, खेल, बॉलीवुड, कारोबार सहित सभी क्षेत्रों के लोग हैं।

टोक्यो ओलंपिक में भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने रजत पदक जीता है। जिसके बाद देश भर में उन्हें बधाइयां देने वालों का तांता लग गया है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सचिन तेंदुलकर तक हर क्षेत्र की ख्यातनाम हस्तियां शामिल हैं। आइए जानते हैं कि चानू के पदक जीतने पर किसने क्या कहा। 

पीएम मोदी 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत उनके शानदार प्रदर्शन से उत्साहित है और खेलों की इस स्पर्धा का इससे अच्छा आगाज नहीं हो सकता। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि मोदी ने चानू से भी बात की और उन्हें जीत पर बधाई दी। उन्होंने चानू को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। मोदी ने 'चीयर4इंडिया' हैशटैग के साथ ट्वीट किया, 'तोक्यो 2020 की इससे अच्छी शुरुआत नहीं हो सकती थी। भारत मीराबाई चानू के शानदार प्रदर्शन से उत्साहित है। भारोत्तोलन में रजत पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई। उनकी सफलता हर भारतीय को प्रेरित करती है।' 

अमित शाह 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चानू के पदक जीतने पर ट्वीट किया, 'यह गर्व का क्षण है। हर भारतीय ओलंपिक खेलों में मीराबाई चानू की ऐतिहासिक उपलब्धि की खुशी मना रहा है। चलिए हम भारत का उत्साह बढ़ाएं।' 

राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मीराबाई चानू को बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'ओलंपिक के पहले दिन हमारे देश को पहला पदक दिलाने के लिए मीराबाई चानू को बधाई। भारत को अपनी बेटी पर नाज है।'

योगी आदित्यनाथ 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, 'आज फिर भारत की मातृशक्ति ने वैश्विक पटल पर मां भारती को गौरव विभूषित किया है । आज टोक्यो में मीराबाई चानू जी ने अद्भुत कौशल का परिचय देते हुये रजत पदक जीत कर देश को गौरान्वित किया है। हार्दिक बधाई । जय हिंद ।'

ममता बनर्जी 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तोक्यो ओलंपिक में भारोत्तोलन में रजत पदक जीतने के लिए मीराबाई चानू को शनिवार को बधाई दी और कहा कि उनकी उपलब्धि सभी के लिए एक प्रेरणा है। बनर्जी ने ट्वीट किया, 'तोक्यो ओलंपिक में महिलाओं की 49 किलोग्राम भार वर्ग स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर मीराबाई चानू को हार्दिक बधाई। आपने हम सभी को बहुत-बहुत गौरवान्वित किया है। आपकी उपलब्धियां सभी के लिए एक प्रेरणा है।' 

मायावती

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कहा, 'मीराबाई चानू, आपकी जीत पर पूरे देश को गर्व है, आपको बहुत बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें ।' 

अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बधाई देते हुये कहा कि तोक्यो ओलंपिक में भारत के लिये पहला पदक जीतने के लिये मीराबाई चानू आपको बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनायें । 

सचिन तेंदुलकर 

सचिन ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा, 'वेटलिफ्टिंग का अद्भुत प्रदर्शन। जिस तरह से आपने चोट के बाद खुद को बदला है और टीम इंडिया के लिए ऐतिहासिक रजत पदक जीता है, वह बिलकुल शानदार है। आपने भारत को गौरवान्वित किया है।'

गौतम गंभीर 

गौतम गंभीर ने ट्वीट में लिखा, '1.3 अरब भारतीयों को मीराबाई चानू पर गर्व है। जय हिंद।'

सुनील क्षेत्री 

फुटबॉलर सुनील क्षेत्री ने भी पदक जीतने पर मीराबाई चानू को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'चैंपियन, आपने सिर्फ वजन ही नहीं उठाया और मैडल ही नहीं उठाया। आपने एक ऐसे देश को ऊपर उठाया है, जिसे खुशी पाने की जरूरत थी और आपने इसे सबसे बड़ी मुस्कान के साथ किया। प्रशंसा स्वीकार करें।'

अभिषेक बच्चन 

बॉलीवुड से भी चानू को बहुत से कलाकारों ने बधाइयां दी हैं। अभिषेक बच्चन ने चानू को बधाई देते हुए लिखा, 'बधाई हो मीराबाई चानू भारोत्तोलन में भारत को रजत पदक दिलाने और हमें मजबूत शुरुआत देने के लिए।' 

रणदीप हुड्डा 

अभिनेता रणदीप हुड्डा ने लिखा, 'ओलंपिक खेलों में रजत से खाता खोलने के लिए मीराबाई चानू को बधाई। आपकी कड़ी मेहनत और प्रतिस्पर्धी भावना के लिए धन्यवाद।'

टॅग्स :मीराबाई चानूटोक्यो ओलंपिक 2020मोदीसचिन तेंदुलकरराहुल गांधीअमित शाह
Open in App

संबंधित खबरें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारततंबाकू, पान मसाला और अन्य तंबाकू और होंगे महंगे?, सोमवार को 2 विधेयक लोकसभा में पेश, जानें क्या होंगे बदलाव

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!