दर्शकों के बिना हो सकते हैं तोक्यो ओलंपिक

By भाषा | Updated: June 25, 2021 17:18 IST2021-06-25T17:18:40+5:302021-06-25T17:18:40+5:30

Tokyo Olympics can be held without spectators | दर्शकों के बिना हो सकते हैं तोक्यो ओलंपिक

दर्शकों के बिना हो सकते हैं तोक्यो ओलंपिक

तोक्यो, 25 जून (एपी) तोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति की अध्यक्ष सीको हाशिमोतो ने शुक्रवार को कहा कि चार सप्ताह बाद शुरू होने वाले ओलंपिक खेलों को दर्शकों के बिना आयोजित करना अब भी एक विकल्प है।

इससे चार दिन पहले सोमवार को हाशिमोतो ने घोषणा की थी कि मैच स्थलों पर 10,000 तक दर्शकों को आने की अनुमति दी जाएगी तथा किसी भी स्टेडियम में उसकी क्षमता से 50 प्रतिशत से अधिक दर्शकों को नहीं आने दिया जाएगा।

आयोजकों ने स्थानीय दर्शकों पर फैसला कई महीनों तक लटकाये रखा जबकि विदेशी दर्शकों के आने पर कई महीने पहले रोक लगाने का निर्णय किया गया था। दर्शकों को स्टेडियमों में आने की अनुमति देने का कई चिकित्सा विशेषज्ञों ने विरोध किया था। उनका कहना था कि कोरोना वायरस को देखते हुए दर्शकों के बिना ही सुरक्षित ओलंपिक का आयोजन किया जा सकता है।

हाशिमोतो ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मेरा मानना है कि दर्शकों के बिना ओलंपिक का आयोजन करना अब भी एक विकल्प है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘स्थिति समय समय पर बदल रही है और इसलिए हमें लचीलापन अपनाना होगा और किसी भी बदलाव के लिये तुरंत तैयार रहना चाहिए। दर्शकों के बिना खेलों का आयोजन एक विकल्प है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tokyo Olympics can be held without spectators

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे