टोक्यो ओलंपिक: पीवी सिंधु का शानदार प्रदर्शन जारी, डेनमार्क की खिलाड़ी को हराकर क्वॉर्टर फाइनल में

By विनीत कुमार | Published: July 29, 2021 07:11 AM2021-07-29T07:11:56+5:302021-07-29T07:28:34+5:30

पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में मेडल की उम्मीद बरकरार रखी है। वे बैडमिंटन के महिला एकल के क्वॉर्टर फाइल में पहुंच गई हैं।

Tokyo Olympics Badminton pv sindhu enters quarterfinal of Womens singles | टोक्यो ओलंपिक: पीवी सिंधु का शानदार प्रदर्शन जारी, डेनमार्क की खिलाड़ी को हराकर क्वॉर्टर फाइनल में

पीवी सिंधु टोक्यो ओलंपिक के क्वॉर्टर फाइनल में (फाइल फोटो)

Highlightsपीवी सिंधु ने प्री कॉर्टर फाइनल में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को दी मात।सिंधु ने मिया ब्लिचफेल्ट को 21-15, 21-13 से सीधे गेमों में हराया।मिया ब्लिचफेल्ट के खिलाफ सिंधु की पिछले 6 मैचों में ये पांचवीं जीत है।

टोक्यो: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और रियो ओलंपिक की सिल्वर गर्ल पीवी सिंधु टोक्यो ओलंपिक के महिला सिंगल्स के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। सिंधु ने राउंड ऑफ 16 मुकाबले में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को सीधे गेमों में हराया। 

छठी वरीय सिंधु ने 41 मिनट चले प्री क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में मिया को 21-15, 21-13 से हराया। दुनिया की 12वें नंबर की डेनमार्क की खिलाड़ी के खिलाफ सिंधु की पिछले छह मैचों में यह पांचवीं जीत है। भारतीय खिलाड़ी को मिया के खिलाफ एकमात्र हार का सामना इसी साल थाईलैंड ओपन में करना पड़ा था। 

सिंधु का सामना अब क्वॉर्टर फाइनल में जापान की चौथी चरीय अकाने यामागुची और कोरिया की 12वीं वरीय किम गुएन के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा। 


टोक्यो ओलंपिक में पीवी सिंधु ने अपने अभियान का आगाज रविवार को जीत के साथ किया था। वे इजराइल की क्सेनिया पोलिकारपोवा को हराकर अपने ग्रुप में प्री कॉर्टर फाइनल में पहुंची थीं। इसके बाद उन्होंने बुधवार को ग्रुप 'जे' में हांगकांग की एनवाई चियुंग को हराकर प्री क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया था।

Web Title: Tokyo Olympics Badminton pv sindhu enters quarterfinal of Womens singles

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे