Tokyo Olympics: ओलंपिक स्थगित होने से खेलगांव को लेकर दुविधा, 11 हजार खिलाड़ियों को था ठहरना

By भाषा | Published: March 25, 2020 05:15 PM2020-03-25T17:15:03+5:302020-03-25T17:15:03+5:30

Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक 2020 के स्थगित होने के बाद इन खेलों के लिए बने खेल गांव को लेकर दुविधा बढ़ गई है, इस खेल गांव में 11 हजार खिलाड़ियों को रहना था

Tokyo Olympics 2020: dilemma over sports village, as game are postponed due to coronavirus outbreak | Tokyo Olympics: ओलंपिक स्थगित होने से खेलगांव को लेकर दुविधा, 11 हजार खिलाड़ियों को था ठहरना

टोक्यो ओलंपिक 2020 को कोरोना की वजह से किया गया 2021 तक स्थगित (AFP)

Highlightsकोरोना वायरस के कारण टोक्यो ओलंपिक खेल 2021 तक हुए स्थगितइन अपार्टमेंट में कुछ फ्लैट की कीमत 15 लाख डॉलर तक है

टोक्यो: टोक्यो बे के सामने बने सैकड़ों आलीशान अपार्टमेंटों में जुलाई अगस्त में जमकर रौनक लगने वाली थी लेकिन अब ओलंपिक स्थगित होने से आयोजकों के सामने नयी दुविधा पैदा हो गई है क्योंकि खेलगांव के ये महंगे अपार्टमेंट पहले ही बिक चुके हैं। इस खेलगांव में 11000 खिलाड़ियों को रहना था।

शहर का अद्भुत नजारा दिखाते इन अपार्टमेंट में कुछ फ्लैट की कीमत 15 लाख डॉलर तक है। अब इन्हें खरीदने वालों के सामने अनिश्चितता की स्थिति बन गई है। टोक्यो प्रापर्टी सेंट्रल की निदेशक जो वार्ड ने कहा,‘‘खरीदारों को इससे बड़ी असुविधा होगी।’’

अब खरीदार अनुबंध को खंगालने में जुट गए हैं कि कैसे सुरक्षा जमा गंवाये बिना उन्हें पैसा वापिस मिल जाये। वार्ड ने कहा,‘‘करार में लिखा है कि प्राकृतिक आपदा या विक्रेता के नियंत्रण के बाहर की चीजें इस वर्ग में आएंगी।’’

सलाहकार फर्म ओरागा रिसर्च के सीईओ और प्रापर्टी विशेषज्ञ तोमोहिरो माकिनो ने कहा,‘‘दाम गिरने को लेकर भी चिंता है। ओलंपिक को लेकर रोमांच और उत्साह खत्म होने के बाद हालात खराब हो जायेंगे। अभी तो सौदे रद्द होने की भी चिंता है।’’ 

Web Title: Tokyo Olympics 2020: dilemma over sports village, as game are postponed due to coronavirus outbreak

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे