टोक्यो, 22 जुलाई: जापान के आयोजकों ने 2020 ओलंपिक के शुभंकरों से दुनिया को रूबरू कराया जिन्हें सुपरहीरो जैसे नाम दिए गए हैं। आयोजकों ने रविवार को टोक्यों में एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि नीले-चेक वाले ओलंपिक शुभंकर को ‘मिराइतोवा’ नाम दिया गया है जो भविष्य और अमरत्व से जुड़े जापानी शब्दों का संगम है।
इसका पैरालंपिक साझेदार नीले - चेक वाला शुभंकर है जिसे ‘सोमाइटी’ नाम दिया गया है। इसका नाम जापान के एक खास प्रकार के चैरी के पेड़ और अंग्रेजी उच्चारण ‘ सो माइटी (इतना शक्तिशाली)’ से लिया गया है।
आयोजकों के अनुसार इसकी विशेषताएं परंपरा और नवरचना का संगम है। विशेष शक्तियों वाले इन शुभंकरों को इस साल फरवरी में स्कूली छात्रों ने तीन विकल्पों के बीच से चुना था। मिराइतोवा न्याय का पक्षधर है और काफी फुर्तीला है। इसके जादुई शक्तियां हैं जिससे वह किसी भी जगह तुरंत पहुंच सकता है। दूसरी तरफ आयोजकों के अनुसार सोमाइटी काफी धैर्यवान है लेकिन जरूरत पड़ने पर काफी ताकतवर बन सकता है।
यह भी पढ़ें- खेलो इंडिया स्कॉलरशिप योजना के लिए चुने गए 734 खिलाड़ी, सरकार सालाना देगी एक लाख 20 हजार रुपये