Tokyo 2020: कोरोना के प्रकोप के बीच जापान पहुंची ओलंपिक मशाल, हुआ फीका स्वागत

By भाषा | Published: March 20, 2020 03:24 PM2020-03-20T15:24:45+5:302020-03-20T15:24:45+5:30

Olympic flame: 24 जुलाई से शुरू होने वाले टोक्यो ओलंपिक पर कोरोना की वजह से मंडरा रहे अनिश्चितता के बादल के बीच ओलंपिक मशाल शुक्रवार को जापान पहुंच गई, लेकिन हुआ फीका स्वागत

Tokyo 2020: Olympic flame arrives in Japan | Tokyo 2020: कोरोना के प्रकोप के बीच जापान पहुंची ओलंपिक मशाल, हुआ फीका स्वागत

टोक्यो ओलंपिक मशाल जापान पहुंच गई है, लेकिन हुआ फीका स्वागत (Twitter)

Highlightsमशाल के पहुंचने पर 200 स्कूली बच्चों को बुलाने का कार्यक्रम आयोजकों को रद्द करना पड़ाकोरोना वायरस की वजह से टोक्यो ओलंपिक के आयोजन पर भी मंडरा रहा खतरा

हिगाशिमत्सुशिमा: कोविड-19 के चलते ओलंपिक के आयोजन को लेकर अनिश्चितता के बीच खेलों की मशाल शुक्रवार को जापान पहुंच गई जिसका सादे समारोह में स्वागत किया गया। विशेष लालटेन से ढकी मशाल चार्टर्ड उड़ान से यहां पहुंची।

इसके स्वागत के लिये 200 स्कूली बच्चों को बुलाने का कार्यक्रम आयोजकों को रद्द करना पड़ा। पूर्व ओलंपिक जूडो चैंपियन साओरी योशिदा और तदाहिरो नोमूरा ने पारंपरिक कुंड में कुछ अधिकारियों या मेहमानों के सामने मशाल प्रज्जवलित की।

टोक्यो 2020 के प्रमुख योशिरो मोरी ने कहा,‘‘बच्चे इस मशाल का स्वागत करने आने वाले थे लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर वह कार्यक्रम रद्द करना पड़ा ।’’

मशाल रिले 26 मार्च से शुरू होगी ।आयोजकों ने रिले के रास्ते में दर्शकों से भीड़ नहीं बनाने के लिये कहा है।

कोरोना वायरस के कहर से टोक्यो ओलंपिक के रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है। हालांकि इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी (आईओसी) ने कहा है कि ये खेल तय समय पर होंगे। कोरोना की वजह से दुनिया भर में 2 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और इससे 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।

Web Title: Tokyo 2020: Olympic flame arrives in Japan

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे