माराडोना को विदाई देने के लिए कासा रोसादा में हजारों प्रशंसक जुटे

By भाषा | Updated: November 26, 2020 18:39 IST2020-11-26T18:39:57+5:302020-11-26T18:39:57+5:30

Thousands of fans gathered at Casa Rosada to bid farewell to Maradona | माराडोना को विदाई देने के लिए कासा रोसादा में हजारों प्रशंसक जुटे

माराडोना को विदाई देने के लिए कासा रोसादा में हजारों प्रशंसक जुटे

ब्यूनस आयर्स, 26 नवंबर (एपी) अर्जेंटीना के प्रेसिडेंशियल मेंशन में महानतम फुटबॉल सितारों में से एक डिएगो माराडोना को गुरुवार को विदाई देने के लिए जुटे हजारों बेसब्र प्रशंसक पुलिस से भिड़ गए।

प्रशंसकों ने ब्यूनर्स आयर्स के मुख्य इलाके कासा रोसादा के समीप पुलिस पर बोतलें फेंकी और बैरीकेड तोड़ दिए।

पारिवारिक सदस्यों और करीबी मित्रों के माराडोना के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के बाद स्थानीय समयानुसार सुबह छह बजकर 15 मिनट (ग्रीनविच मानक समय के अनुसार सवा नौ बजे) को आम लोगों को अंतिम दर्शन की इजाजत दी गई।

माराडोना का पार्थिव शरीर प्रेसिडेंशियल कार्यालय की मुख्य लॉबी में रखा गया था और इसे अर्जेन्टीना के झंडे तथा राष्ट्रीय टीम की 10 नंबर की जर्सी से ढका गया था। गमजदा प्रशंसकों ने उनके अंतिम दर्शन के दौरान विभिन्न फुटबॉल टीमों की जर्सियां भी फेंकी।

माराडोना का बुधवार को ब्यूनस आयर्स के बाहर एक घर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया जहां वह तीन नवंबर को हुए मस्तिष्क के आपरेशन से उबर रहे थे।

माराडोना को सबसे पहले उनकी बेटियों और परिवार के करीबी सदस्यों ने विदाई थी। इसके बाद 1986 विश्व कप जीतने वाली टीम के उनके साथी आस्कर रुगेरी पहुंचे। बोका जूनियर के कार्लोस टेवेज जैसे अर्जेन्टीना के अन्य खिलाड़ी भी उन्हें विदाई देने पहुंचे।

माराडोना के निधन की पुष्टि होने के कुछ घंटों के भीतर ही कासा रोसादा के बाहर लाइन लगनी शुरू हो गई। उनके पूर्व क्लब बोका जूनियर्स के प्रशंसक भी उन्हें विदाई देने पहुंचे थे।

सबसे पहले जिस प्रशंसक ने उनके दर्शन किए वह नाहुएल डि लिमा थे जो दिव्यांगता के कारण बैसाखी के सहारे पहुंचे थे। इसी दौरान प्रशंसक पहले दर्शन करने की चाह में अनियंत्रित हो गए और पुलिस से भिड़ गए जिसके कारण आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Thousands of fans gathered at Casa Rosada to bid farewell to Maradona

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे