ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुने जाने पर निराशा हुई थी लेकिन रोहित से बात कर अच्छा लगा: सूर्यकुमार

By भाषा | Published: November 22, 2020 03:59 PM2020-11-22T15:59:43+5:302020-11-22T15:59:43+5:30

There was disappointment over not being selected for Australia tour but it was nice talking to Rohit: Suryakumar | ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुने जाने पर निराशा हुई थी लेकिन रोहित से बात कर अच्छा लगा: सूर्यकुमार

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुने जाने पर निराशा हुई थी लेकिन रोहित से बात कर अच्छा लगा: सूर्यकुमार

--- निखिल बापत---

मुंबई, 22 नवंबर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और घरेलू टूर्नामेंटों में लगातार दमदार प्रदर्शन करने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अनदेखी किए जाने के बाद सूर्यकुमार यादव को काफी निराशा हुई थी लेकिन मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा से बातचीत करने के बाद उन्हें अपने खेल पर ध्यान देने में मदद मिली।

सूर्यकुमार ने पीटीआई-भाषा को दिये विशेष साक्षात्कार में कहा, ‘‘उस समय (टीम की घोषणा के बाद) जिम में रोहित मेरे बगल में बैठे थे और उन्होंने मेरी तरफ देखा और मैंने कहा, ‘जाहिर है, मैं थोड़ा निराश हूं’, क्योंकि वह महसूस कर पा रहे थे कि मैं अच्छी खबर का इंतजार कर रहा था।’’

उन्होंने बताया, ‘‘बाद में, रोहित ने मुझे कहा, ‘ मेरा मानना ​​था कि आप अभी टीम के लिए शानदार काम कर रहे हैं, और उस (चयन नहीं होने पर) के बारे में सोचने के बजाय, आप सिर्फ वही चीजें करते रहिये जो आप इस आईपीएल में पहले दिन से करते आ रहे हैं। और जब समय सही होगा, तो आपको मौका मिलेगा। यह आज हो या कल , यह होगा आपको बस खुद पर विश्वास रखना होगा’।’’

आईपीएल से पहले घरेलू सत्र में भी सूर्यकुमार कुछ वर्षों से लगातार अच्छा कर रहे है लेकिन फिर भी उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं मिला।

उन्होंने कहा कि रोहित के ‘उन शब्दों’ ने उन्हें निराशा से बाहर आने में मदद की।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं वास्तव में अच्छा महसूस कर रहा था क्योंकि मुझे पता था कि उनकी बातों से पहले मैं उस समय कैसा महसूस कर रहा था । वह इसे मेरी आँखों में स्पष्ट रूप से देख पा रहे थे। मुझे लगता है कि इस निराशा से बाहर निलने में उनकी बातों में मेरी मदद की।’’

मुंबई के 30 साल के इस बल्लेबाज ने माना कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टीम का चयन उनके दिमाग में था। उन्होंने हालांकि दिमाग को भटकने से बचाने के लिए कुछ चीजों को खुद से अलग किया था।

मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ टूर्नामेंट के दौरान मैं थोड़ा निराश था। मुझे पता था कि उस दिन टीम का चयन होना था। मैं खुद को व्यस्त रखने की कोशिश कर रहा था और अपने दिमाग में चयन की बातों को नहीं आने देना चाहता था।’’

सूर्यकुमार ने जब देखा कि उनका नाम सूची में शामिल नहीं है, तो उन्हें काफी निराशा हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक कमरे में बैठ गया और सोचने लगा, मेरा नाम क्यों नहीं है, लेकिन टीम को देखने के बाद लगा कि उसमें बहुत सारे खिलाड़ी है जिन्हें भारतीय टीम और आईपीएल में खूब रन बटोरे है।’’

उन्होने कहा, ‘‘ फिर मुझे लगा कि इन बातों को सोचने के बजाय मुझे अपना काम करना चाहिये जो है लगातार रन बनाना। यही मेरे हाथ में है। और जब मौका मिले तो दोनो हाथों से उसे अपना लेना।’’

उन्होंने मुंबई इंडियन्स को पांचवीं बार चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई।

उन्होंने कहा, ‘‘जब टूर्नामेंट शुरू हुआ तो मुझे लगा कि अधिक रन बनाने से ज्यादा जरूरी यह कि मैं टीम को जीत दिलाने में कैसे मदद कर सकता हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There was disappointment over not being selected for Australia tour but it was nice talking to Rohit: Suryakumar

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे