तोक्यो ओलंपिक की नयी अध्यक्ष ने लोगों को सुरक्षा का आश्वासन दिया

By भाषा | Published: March 5, 2021 06:45 PM2021-03-05T18:45:37+5:302021-03-05T18:45:37+5:30

The new president of the Tokyo Olympics assured people safety | तोक्यो ओलंपिक की नयी अध्यक्ष ने लोगों को सुरक्षा का आश्वासन दिया

तोक्यो ओलंपिक की नयी अध्यक्ष ने लोगों को सुरक्षा का आश्वासन दिया

तोक्यो, पांच मार्च (एपी) तोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति की नयी अध्यक्ष सेको हाशिमोतो ने इन खेलों के आयोजन को लेकर जापान के लोगों के भ्रम को दूर करने के लिए साप्ताहिक तौर पर संवाददाता सम्मेलन करना शुरू किया है।

इन खेलों के आयोजन में अब पांच महीने से भी कम का समय बचा है और हाशिमोतो ने शुक्रवार को ऐसे पहले संवाददाता सम्मेलन में सभी को भरोसा दिया कि ओलंपिक का आयोजन सुरक्षित तरीके से होगा।

इससे पहले एक जनमत संग्रह में जापान की 80 प्रतिशत जनता ने महामारी के कारण खेलों को स्थगित या रद्द करने की मांग की थी।

हाशिमोतो ने कहा, ‘‘ कोरोना वायरस के कारण परिस्थितियां आसान नहीं होंगी।’’

उन्होंने कहा कि 25 मार्च को शुरू होने वाली मशाल रैली (टॉर्च रिले) को लेकर भी लोगों में डर कम करने की जरूरत है। इस रिले में 10000 धवक भाग लेंगे और यह जापान के सभी इलाकों से होकर गुजरेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The new president of the Tokyo Olympics assured people safety

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे