तरनजीत, कोमल को राष्ट्रीय अंडर-23 एथलेटिक्स चैंपयिनशिप में दोहरी सफलता

By भाषा | Updated: September 29, 2021 19:56 IST2021-09-29T19:56:53+5:302021-09-29T19:56:53+5:30

Taranjeet, Komal get double success in National U-23 Athletics Championship | तरनजीत, कोमल को राष्ट्रीय अंडर-23 एथलेटिक्स चैंपयिनशिप में दोहरी सफलता

तरनजीत, कोमल को राष्ट्रीय अंडर-23 एथलेटिक्स चैंपयिनशिप में दोहरी सफलता

नयी दिल्ली, 29 सितंबर दिल्ली की फर्राटा धाविका तरनजीत कौर और महाराष्ट्र की लंबी दूरी की धाविका कोमल चंद्रकांत जगदाले ने बुधवार को यहां पहली अंडर-23 राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दोहरे खिताब पूरे किए।

मंगलवार को 100 मीटर दौड़ का खिताब जीतने वाली तरनजीत ने 200 मीटर में भी 23.57 सेकेंड के निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

एटी दानेश्वरी ने करियर में पहली बार 24 सेकेंड से कम का समय लेते हुए रजत पदक हासिल किया।

पहले दिन 5000 मीटर का खिताब जीतने वाली कोमल ने 3000 मीटर स्टीपलचेज में भी नौ मिनट 51.76 सेकेंड के साथ खिताब जीता।

इसी महीने राष्ट्रीय ओपन में खिताब जीतने वाले त्रिकूद के प्रवीण चित्रावेल सुबह के सत्र में स्वर्ण पदक जीतने में नाकाम रहे।

वह सिर्फ एक वैध कूद लगा पाए। उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में 16.03 मीटर की दूरी तय की जिससे उन्हें रजत पदक मिला।

गेली वेनिस्टर देवाश्यम ने 16.20 मीटर के निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ सोने का तमगा जीता।

केरल की सांद्रा बाबू ने महिला त्रिकूद खिताब जीता।

दिल्ली की मध्यम दूरी की धाविका केएम चंदा ने केएम दीक्षा को पछाड़कर महिला 800 मीटर का खिताब जीता। दीक्षा ने दो दिन पहले चंदा को पछाड़कर 1500 मीटर का खिताब जीता था।

तमिलनाडु ने प्रतियोगिता की मेजबानी में असमर्थता जताई थी जिसके बाद दिल्ली ने बेहद कम समय में प्रतियोगिता का आयोजन किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Taranjeet, Komal get double success in National U-23 Athletics Championship

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे