स्विट्जरलैंड की स्क्वॉश खिलाड़ी के माता-पिता की सफाई- 'छपी थी झूठी खबर, भारत को नहीं बताया खतरनाक'

By भाषा | Published: July 23, 2018 04:27 PM2018-07-23T16:27:46+5:302018-07-23T16:27:46+5:30

स्विट्जरलैंड की स्क्वॉश खिलाड़ी एम्ब्रे एलिंक्स के माता पिता ने कहा कि उन्हें कभी भी भारत में सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं हुई।

switzerland squash player parents clarifies there was no safety concern over safety in india | स्विट्जरलैंड की स्क्वॉश खिलाड़ी के माता-पिता की सफाई- 'छपी थी झूठी खबर, भारत को नहीं बताया खतरनाक'

Ambre Allinckx

चेन्नई, 23 जुलाई: स्विट्जरलैंड की स्क्वॉश खिलाड़ी एम्ब्रे एलिंक्स ने सुरक्षा कारणों से चल रही डब्ल्यूएसएफ विश्व जूनियर स्क्वॉश चैम्पियनशिप से हटने का फैसला किया था लेकिन उनके माता पिता ने कहा कि उन्हें कभी भी भारत में सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं हुई जैसा कि मीडिया में प्रकाशित किया गया था। 

एम्ब्रे के माता पिता ने इस रिपोर्ट को ‘झूठ या पत्रकारीय खोज’ करार दिया। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि उन्होंने सुरक्षा चिंताओं के कारण चेन्नई में टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया लेकिन उनके माता पिता ने स्क्वॉश वेबसाइट पर संदेश में इसे स्पष्ट किया। स्विस कोच पास्कल भुरिन ने कहा, 'एम्ब्रे एलिंक्स इसलिये नहीं आयी क्योंकि उसके माता पिता उसे इस दौरे पर नहीं आने देना चाहते थे।' 

भारतीय स्क्वॉश रैकेट महासंघ द्वारा जारी विज्ञप्ति में एम्ब्रे के माता पिता इगोर और वालेरी ने स्क्वाशसाइट डाट को डाट यूके पर संदेश में स्पष्ट किया कि ‘हम, माता पिता होने के नाते कभी भी भारत में सुरक्षा को लेकर चिंतित नहीं थे। यह झूठ है या पत्रकारीय खोज है।’ 

उन्होंने कहा, 'हम परिवार के साथ गर्मियों की छुट्टियां मनाना चाहते थे और उसके पिता के काम के कारण हम जुलाई में ही जा सकते थे। हमारे फैसले में सुरक्षा का कोई लेना देना नहीं था। एम्ब्रे पहले ही मिस्र, मोरक्को, ट्यूनीशिया, पोलैंड, फ्रांस, जर्मनी, चेक गणराज्य, इटली, मेक्सिको जा चुकी है। हमने कभी भी भारत को इन सभी देशों से ज्यादा खतरनाक नहीं समझा था।' 

Web Title: switzerland squash player parents clarifies there was no safety concern over safety in india

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे