पंजाब पुलिस की शानदार जीत में चमके स्ट्राइकर रमनदीप सिंह
By भाषा | Updated: December 3, 2021 19:36 IST2021-12-03T19:36:02+5:302021-12-03T19:36:02+5:30

पंजाब पुलिस की शानदार जीत में चमके स्ट्राइकर रमनदीप सिंह
बेंगलुरू, तीन दिसंबर पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को यहां 70वीं अखिल भारतीय पुलिस हॉकी चैम्पियनशिप में पूल बी के एकतरफा मुकाबले में उत्तराखंड पुलिस को 17-0 से हराकर शानदार तरीके से अपना अभियान शुरू किया।
भारतीय स्ट्राइकर रमनदीप सिंह की अगुआई में पंजाब पुलिस ने पूरे मैच के दौरान दबदबा बनाया।
रमनदीप ने पाचवें, सातवें, 37वें, 52वें और 55वें मिनट में पांच गोल दागे।
उनके अलावा हरदीप सिंह ने भी पांच गोल (नौंवे, 21वें, 26वें, 48वें और 60वें मिनट) दागे। वरिंदर सिंह ने तीन जबकि करणबीर सिंह, सिमरनजीत सिंह, कंवरजीत सिंह और बलविंदर सिंह ने एक एक गोल किया।
पूल ए के करीबी मुकाबले में चंडीगढ़ पुलिस ने मध्यप्रदेश पुलिस को 4-2 से पराजित किया।
पूल एच में राजस्थान पुलिस और पूल सी में सहस्त्र सीमा बल विजयी रहे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।