स्टीफेंस ने इंडियन वेल्स के पहले मैच में वाटसन को हराया
By भाषा | Updated: October 7, 2021 11:41 IST2021-10-07T11:41:50+5:302021-10-07T11:41:50+5:30

स्टीफेंस ने इंडियन वेल्स के पहले मैच में वाटसन को हराया
इंडियन वेल्स , सात अक्टूबर (एपी) स्लोएने स्टीफेंस ने बीएनपी परीबस ओपन टेनिस के पहले मुकाबले में हीथर वाटसन को 6 . 7, 7 . 5, 6 . 1 से हरा दिया ।
स्टीफेंस ने 18 में से सात ब्रेक प्वाइंट भुनाये । वहीं वाटसन ने सात ऐस लगाये लेकिन सात डबलफॉल्ट किये । अब स्टीफेंस का सामना अमेरिका की जेसिका पेगुला से होगा ।
अमेरिकी ओपन के तीसरे दौर में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ऐश बार्टी को हराने वाली अमेरिका की शेल्बी रोजर्स का सामना उक्रेन की अनहेलिना कालिनिना से होगा ।
पुरूषों के मुख्य ड्रॉ के मुकाबले गुरूवार को शुरू होंगे । तीन बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन एंडी मर्रे और चार बार की चैम्पियन किम क्लाइटजर्स को टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड मिला है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।