श्रीकांत और वर्मा दूसरे दौर में, प्रणय बाहर

By भाषा | Updated: November 3, 2021 22:28 IST2021-11-03T22:28:10+5:302021-11-03T22:28:10+5:30

Srikanth and Verma in second round, Prannoy out | श्रीकांत और वर्मा दूसरे दौर में, प्रणय बाहर

श्रीकांत और वर्मा दूसरे दौर में, प्रणय बाहर

सारब्रकेन (जर्मनी), तीन नवंबर भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने बुधवार को यहां जापान के कोकी वातानबे के खिलाफ सीधे गेम में जीत के साथ हाइलो ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के पुरुष एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई।

छठे वरीय श्रीकांत ने वातानबे को 32 मिनट चले मुकाबले में 21-15 21-10 से शिकस्त दी।

एचएस प्रणय हालांकि पहले दौर में हार के साथ बाहर हो गए जबकि सौरभ वर्मा ने वाकओवर मिलने पर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इस टूर्नामेंट को पहले सारलोरलक्स ओपन के रूप में जाना जाता था।

प्रणय को पुरुष एकल के 57 मिनट चले मुकाबले में अपने से खराब रैंकिंग वाले आयरलैंड के एनहाट एनगुएन के खिलाफ 21-16 17-21 7-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

दूसरी तरफ वर्मा को जर्मनी के मैक्स वेसकिर्चेन के खिलाफ पहले दौर के मुकाबले में वाकओवर मिला। जर्मनी के खिलाड़ी के मुकाबले से हटने के कारण का पता नहीं चला है।

वर्मा अंतिम 16 चरण के मुकाबले में कनाडा के ब्रायन यंग और आठवें वरीय थाईलैंड के केंताफोन वैंगचारोन के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे।

आज ही शुभंकर डे को दक्षिण कोरिया के लीग डोंग क्युन से भिड़ना है जबकि महिला एकल में आकर्षी कश्यप पहले दौर के मुकाबले में तुर्की की नेस्लिहान यिगिट से भिड़ेंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Srikanth and Verma in second round, Prannoy out

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे