श्रीलंका ने पहली पारी में बनाये 396 रन

By भाषा | Updated: December 27, 2020 16:48 IST2020-12-27T16:48:16+5:302020-12-27T16:48:16+5:30

Sri Lanka made 396 runs in the first innings | श्रीलंका ने पहली पारी में बनाये 396 रन

श्रीलंका ने पहली पारी में बनाये 396 रन

सेंचुरियन, 27 दिसंबर (एपी) श्रीलंका ने रविवार को यहां श्रृंखला के पहले टेस्ट की पहली पारी में 396 रन बनाये जो उसका दक्षिण अफ्रीका में सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर भी है, हालांकि उसके दो गेंदबाज चोटिल हो गये हैं।

दक्षिण अफ्रीका ने लंच तक बिना विकेट गंवाये 45 रन बना लिये थे। सलामी बल्लेबाज ऐडन मार्कराम 27 और डीन एल्गर 15 रन बनाकर खेल रहे थे।

श्रीलंका ने पहले दिन की तरह आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी और दासुन शनाका ने नाबाद 66 रन की पारी खेलकर टेस्ट में पहला अर्धशतक जमाया जिसमें पांच छक्के जड़े थे। इससे श्रीलंका ने अपने रात के छह विकेट पर 340 रन के स्कोर में 56 रन जोड़ दिये जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने उसके पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट कर दिया।

श्रीलंकाई गेंदबाजी आक्रमण हालांकि स्पिनर धनजंय डि सिल्वा और तेज गेंदबाज कासुन रजीता के बिना काफी कमजोर दिख रहा था।

डि सिल्वा ने शनिवार को श्रीलंका को पहली पारी में शानदार स्कोर बनाने में मदद करते हुए 79 रन की पारी खेली थी लेकिन बायीं जांघ में चोट के कारण रिटायर हर्ट हो गये। वह दो हफ्ते तक नहीं खेल पायेंगे और श्रीलंका टीम ने कहा कि उनके बची हुई दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भी खेलने की संभावना नहीं है।

वहीं रजीता रविवार को सुबह गेंदबाजी करते हुए चोटिल हुए और उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा। ऐसा लग रहा है कि उन्हें ग्रोइन की चोट है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sri Lanka made 396 runs in the first innings

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे