Sports Top Headlines: भारतीय बैडमिंटन के इस युवा सनसनी ने मचाया धमाल, पढ़ें दिन की बड़ी खेल खबरें

By विनीत कुमार | Published: July 23, 2018 07:20 AM2018-07-23T07:20:42+5:302018-07-23T07:20:42+5:30

खेल की किन खबरों ने रविवार (22 जुलाई) को मचाई हलचल और आज क्या होगा मैदान पर, पढ़िए खेल की हर बड़ी खबर यहां एक साथ...

sports top headlines news 23rd july 2018 and updates | Sports Top Headlines: भारतीय बैडमिंटन के इस युवा सनसनी ने मचाया धमाल, पढ़ें दिन की बड़ी खेल खबरें

Sports Headlines

नई दिल्ली, 23 जुलाई: भारतीय बैडमिंटन के लिए रविवार को अच्छी खबर आई। युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने एशियन जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब जीतते हुए नया इतिहास रच दिया। 53 साल बाद किसी भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने ये कमाल किया। वहीं, पाकिस्तान के फखर जमान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पांचवें और आखिरी मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। दूसरी ओर, भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज से पहले रिद्धिमान साहा की चोट और बीसीसीआई की उनकी चोट को लेकर रवैया भी सुर्खियों में आ गया है।

लक्ष्य सेन ने जीती जूनियर एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप

भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने एशियन जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब जीतते हुए नया इतिहास रच दिया है। छठी वरीयता प्राप्च 16 वर्षीय लक्ष्य ने रविवार को खेले गए फाइनल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी थाईलैंड के कुनालवट विटिडसर्न को सीधे सेटों में 21-19, 21-18 से हराते हुए गोल्ड मेडल जीता। इसके साथ ही लक्ष्य इस चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले गौतम ठक्कर और पीवी सिंधु के बाद तीसरे भारतीय बन गए हैं। (पूरी खबर पढ़ें)

फखर जमान ने तोड़ा मोहम्मद यूसुफ का 16 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड

पाकिस्तान के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने रविवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ पांचवें और आखिरी वनडे में सबसे तेज 1000 रन पूरा करने के साथ-साथ दो बार आउट होने के बीच सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। फखर ने इस मैच में 85 रन बनाकर आउट हुए। फखर ने दो बार आउट होने के बीच कुल 455 रन बटोरे और हमवतन मोहम्मद युसूफ का 16 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। (पूरी खबर पढ़ें)

साहा की चोट मामले में एनसीए के फिजियो सवालों के घेरे में

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वैसे तो टीम इंडिया के विकटकीपर रिद्धिमान साहा की चोट के बारे में अपनी वेबसाइट पर टाइमलाइन जारी करते हुए एक साहसी कदम उठाया है। लेकिन जिस तरह से साहा का नेशनल क्रिकेट ऐकैडमी (एनसीए) में रिहैबलिटेशन हुआ उससे फिजियोथेरेपिस्ट आशीष कौशिक सवालों के घेरे में आ गए हैं, जिनकी निगरानी में ही साहा का रिहैब हो रहा था। (पूरी खबर पढ़ें)

AIFF ने सुनील छेत्री को चुना साल-2017 का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री को 2017 के लिये अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ का साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। एआईएफएफ ने रविवार को यहां बैठक में उनका चयन किया। छेत्री हाल में बाईचुंग भूटिया के बाद 100 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय फुटबालर बने थे। (पूरी खबर पढ़ें)

खेलो इंडिया स्कॉलरशिप योजना के लिए चुने गए 734 खिलाड़ी

भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने रविवार को 'खेलो इंडिया प्रतिभा पहचान विकास योजना' के तहत 734 खिलाड़ियों का चयन किया है जिन्हें सरकार से मान्याता प्राप्त आवासीय अकादमियों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन खिलाड़ियों को दैनिक खर्चे, इलाज और दूसरी जरूरतों को पूरा करने के लिए सालाना एक लाख 20 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। (पूरी खबर पढ़ें)

Web Title: sports top headlines news 23rd july 2018 and updates

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे