खेल मंत्री रीजीजू ने जीरकपुर में साइ के नए क्षेत्रीय केंद्र का उद्घाटन किया

By भाषा | Updated: November 2, 2020 17:38 IST2020-11-02T17:38:35+5:302020-11-02T17:38:35+5:30

Sports Minister Rijiju inaugurates new regional center of Sai in Zirakpur | खेल मंत्री रीजीजू ने जीरकपुर में साइ के नए क्षेत्रीय केंद्र का उद्घाटन किया

खेल मंत्री रीजीजू ने जीरकपुर में साइ के नए क्षेत्रीय केंद्र का उद्घाटन किया

मोहाली, दो नवंबर खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने सोमवार को आनलाइन कार्यक्रम में पंजाब के जीरकपुर में भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के नए क्षेत्रीय केंद्र का उद्घाटन किया जो उत्तर भारत में साइ के मुख्य केंद्रों में से एक के रूप में काम करेगा।

इस कार्यक्रम के दौरान खेल मंत्री ने नए केंद्र में ट्रेनिंग लेने वाले कोचों और खिलाड़ियों को बधाई दी।

रीजीजू ने बयान में कहा, ‘‘भारत के उत्तरी क्षेत्र में बहुत बड़ा हिस्सा आता है, जम्मू एवं कश्मीर और लेह से हिमाचल प्रदेश और इस क्षेत्र में हम काफी विकास कर रहे हैं जिसका लक्ष्य भारत में विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं तैयार करना है।’’

इस आनलाइन समारोह में 300 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें पंजाब के खेल निदेशक डीपीएस खरबंदा, साइ महानिदेशक संदीप प्रधान, साइ सचिव रोहित भारद्वाज के अलावा साइ के विभिन्न क्षेत्रीय निदेशक, कोच और खिलाड़ी शामिल थे।

Web Title: Sports Minister Rijiju inaugurates new regional center of Sai in Zirakpur

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे